Monday, September 2, 2019

सफाई में नंद प्राइमरी स्कूल को तीसरा स्थान

केंद्र की स्वच्छ महोत्सव अवार्ड योजना के तहत देश भर में छाई पाठशाला

बिलासपुर -2017-18 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत देश भर में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली बिलासपुर के झंडूता ब्लॉक की नंद प्राइमरी पाठशाला को इस बार भी तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। अहम बात यह है कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना की जगह इस बार केंद्र द्वारा शुरू की गई नई स्वच्छ महोत्सव अवार्ड फॉर स्कूल योजना के तहत देश के तीन स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें पहले स्थान पर पांडिचेरी की कुनिकमपट्टू व दूसरे पर तमिलनाडू की केलांदीपलयाम पाठशाला रही है।। छह सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर ढ़ाई बजे होने वाले राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में जलशक्ति मंत्री द्वारा यह पुरस्कार स्कूलों को प्रदान किए जाएंगे। इस बाबत आलोक कुमार अंडर सेक्रेटरी भारत सरकार की ओर से नंद प्राइमरी स्कूल प्रबंधन को पत्र भेजा गया है। झंडूता ब्लॉक के दूरदराज क्षेत्र में गोविंदसागर झील के किनारे एक टापू में चल रही प्राइमरी पाठशाला स्वच्छता में पहाड़ी राज्य हिमाचल के स्कूलों के लिए एक रोल मॉडल बन गई है। पहली बार वर्ष 2017-18 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत देश भर में प्रथम पुरस्कार मिला था, जिसमें 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया था। बता दें कि  इस समय नंद पाठशाला में प्रभारी के तौर पर बीना कुमारी और जेबीटी टीचर आशाराम कार्यरत हैं और पांचों कक्षाओं में 30 बच्चे अध्ययनरत हैं। जेबीटी टीचर आशाराम ने बताया कि पिछले राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत यह स्कूल पहले स्थान पर रहा था। हालांकि इस बार केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजना स्वच्छ महोत्सव अवार्ड के तहत स्कूल का चयन किया गया है।  प्रथम रही पांडिचेरी की पाठशाला की रैंकिंग 100 प्रतिशत और सेकंड रही तमिलनाडू की उच्च पाठशाला की रैंकिंग 99 रही, जबकि बिलासपुर की नंद पाठशाला की रैंकिंग 98.9 प्रतिशत रही। यानी .01 परसेंट की कमी की वजह से दूसरा स्थान पाने से पिछड़ गई।

 

The post सफाई में नंद प्राइमरी स्कूल को तीसरा स्थान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95/

No comments:

Post a Comment