धर्मशाला में नगर-निगम ने इश्तहार लगाने के लिए शहर में तय की 17 लोकेशन
धर्मशाला -स्मार्ट सिटी धर्मशाला में अब हर गली और कोने-कोने में पोस्टर-बैनर और विभिन्न विज्ञापनों का जाल देखने को नहीं मिलेगा। एमसी धर्मशाला ने समस्त क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रखकर लगाए गए पोस्टर उखाड़ दिए हैं। अब निगम क्षेत्र में कुल 17 लोकेशन चयनित की गई हैं, जहां पर पोस्टर, होर्डिंग्स और विज्ञापन लगाए जा सकेंगे। एमसी ने इसके लिए नियम तैयार कर लिए हैं। इसके तहत विज्ञापन लगाने को शुल्क भी देना होगा। गौरतलब है कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने अपने दो अगस्त के अंक में शहर में हर जगह लगाए गए बैनर-पोस्टर का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद अब निगम ने भी जल्दी ही कार्रवाई करते हुए नियमों को लागू कर दिया है। निगम क्षेत्र में कारोबारियों द्वारा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी, जिससे खूबसूरत पर्यटक स्थल की शान पर भी दाग लग रहा था। निगम में हाई कोर्ट के निर्देशों को पूरी तरह से ठेंगा दिखाया जा रहा था। निगम क्षेत्र में लोगों व कई कारोबारियों द्वारा मनमाने तरीके से होर्डिग्ंस, बैनर और पोस्टर बिना परमिशन के ही लगाए गए थे, उन्हें हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। वहीं अब एमसी ने विज्ञापन डिस्पले करने के लिए 17 स्थान भी निर्धारित कर लिए हैं। इसके साथ ही निर्धारित समय तक होर्डिग्ंस, पोस्टर और बैनर लगाने के लिए शुल्क भी अदा करना होगा। इस प्रोपोजल को लेकर निगम के आम लोगों से भी आपतियां आमंत्रित की गई थी। अब सभी औपचारिक्ताओं को पूरा करने के बाद शहर में बिना परशिमन कोई भी पोस्टर नहीं लगाया जा सकेगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर में पोस्टर, बैनर और होर्डिग्ंस हटाने को अभियान चला था। इसके तहत धर्मशाला शहर से भी सभी पोस्टर हटा दिए थे, लेकिन अब लंबे समय से कोई भी कार्रवाई न होने से कारोबारियों ने अपनी मनमर्जी करने शुरू कर दी थी, जिस पर फिर कार्रवाई की जाएगी।
The post हर जगह नहीं लटकेंगे पोस्टर-बैनर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%97%e0%a4%b9-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f/
No comments:
Post a Comment