Sunday, September 8, 2019

हरिद्वार धर्मशाला को 5100 रुपए का दान

गरली – गंगानगरी हरिद्वार में तमाम हिमाचलियों की निःशुल्क सुविधा हेतु तीन मंजिला धर्मशाला के रखरखाव व लंगर पर दान देने का सिलसिला लगातार जारी है। जिला मंडी स्थित गांव लुधियाना डाकघर पेहड़ तहसील धर्मपुर के एक दानवीर ने 5100 रुपए का गुप्तदान भेजा है। धर्मशाला ट्रस्ट की सचिव निर्मला राणा व सहायक ठाकुर केहर सिंह ने बताया कि कांगड़ा स्थित गाहलिया लंज ठाकुरद्वारा के लाइफटाइम दानवीर बुजुर्ग बिहारी लाल शर्मा ने भी 2000 रुपए का दान भेजा है। निर्मला राणा ने कहा कि दानवीर दान ट्रस्ट के बैंक अकाउंट हरिद्वार के पीएनबी ब्रांच शांति कुंज में 4694000100008051 भेज सकते हैं। जानकारी के लिए निर्मला राणा से 9805530999 पर संपर्क कर सकते हैं।

The post हरिद्वार धर्मशाला को 5100 रुपए का दान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b-5100-%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%aa-2/

No comments:

Post a Comment