सुन्नी में भक्तों ने छका भंडारा

सुन्नी—प्राचीन हनुमान मंदिर सुन्नी में मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हज़ारों लोगों ने भंडारे का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस दौरान मंदिर परिसर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। विभिन्न वक्ताओं ने जहां क्षेत्र में हुए विकास का श्रेय पूर्व सरकार को दिया वहीं वर्तमान में क्षेत्र में अवरुद्ध विकास पर वर्तमान सरकार की आलोचना की तथा विधायक से क्षेत्र के विकास में गति हेतु आग्रह किया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में अवरुद्ध कार्य को गति देने के लिए अधिकारियों से फीडबैक ली गई। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है जिसका प्रमाण सुन्नी का सबसे बड़ा बस स्टैंड बन कर तैयार है। इसी के साथ उन्होंने स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सेंकडों पद रिक्त पड़े हैं जिसके लिए कई बार सरकार के समक्ष भी गुहार लगाई है। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष गोपाल, प्रदीप वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक समिति बसंतपुर, राजेंद्र गुप्ता, प्रदीप शर्मा,  कपिल गुप्ता, देवेंद्र कंवर, हेतराम,  रूपलाल, कवींद्र कंवर, गिरीश शर्मा, डा. बालकराम कश्यप, मुश्ताक कुरैशी, उपेंद्र, अजय शर्मा, विपिन शर्मा, ज्योतिका, लता तथा अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने प्राचीन हनुमान मंदिर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख की घोषणा की।

The post सुन्नी में भक्तों ने छका भंडारा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews