राजधानी में ही रहे आर्मी ट्रेनिंग कमांड

 शिमला —आर्मी टे्रनिंग कमांड को शिमला से मेरठ शिफ्ट करने का मामला अब रक्षा मंत्रालय पहुंच गया है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आर्मी ट्रेनिंग कमांड के मुख्यालय को शिमला से बाहर मेरठ शिफ्ट न करने का अनुरोध किया है। राजनाथ सिंह को भेजे पत्र में अनुराग सिंह ठाकुर ने लिखा कि हिमाचल प्रदेश को पिछले कई वर्षों से भारतीय सेना के लिए एक रणनीतिक स्थान होने का सम्मान प्राप्त है। शिमला में सन 1993 से आर्मी ट्रेनिंग कमांड का मुख्यालय स्थापित है, जिसे अब बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है। अचानक इस बदलाव से सभी रैंक के अधिकारियों और बड़ी संख्या में सेवारत कर्मी प्रभावित होंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि यह आर्मी ट्रेनिंग कमांड का मुख्यालय शिमला से स्थानांतरित होता है, तो इससे यहां स्थानीय रोजगार प्रभावित होगा व जवानों को भी समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि शिमला से आर्मी ट्रेनिंग कमांड के मुख्यालय को स्थानांतरित करने के फैसले पर एक बार पुनर्विचार करें। सेना ने शिमला में दो नए फार्मूले शिफ्ट करने का प्लान बनाया है। सेना से जुड़े सूत्रों द्वारा बताया गया कि इस साल दिसंबर तक सेना प्रशिक्षण कमान को मेरठ में शिफ्ट करने की योजना है, जिसकी जगह शिमला में एक इन्फैंट्री डिवीजन मुख्यालय और पंजाब और हिमाचल प्रदेश क्षेत्र मुख्यालय प्रतिस्थापित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सेना ने यह योजना इसलिए भी बनाई है, ताकि खर्च व मुख्यालय से पहाड़ी क्षेत्र तक यात्रा करने में होने वाला समय बचाया जा सके। तर्क यह भी है कि मुख्यालय को बेहतर ढांचा उपलब्ध करवाने की जरूरत है। सैन्य प्रशिक्षण महानिदेशालय इस वक्त दिल्ली में है। भले ही अभी तक इसका अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन शिमला से शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार कर दिया है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी जल्द ही रक्षा मंत्री के समक्ष आर्मी कमांड को शिफ्ट न करने के बारे अपना पक्ष रखेंगे।

भारत-पाक युद्ध में अहम भूमिका

भारत-पाक युद्ध के दौरान आरट्रैक की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। आर्मी ट्रेनिंग कमांड को शिमला से मेरठ शिफ्ट करने की चर्चा छह महीने से चल रही है, जिसे दिल्ली से करीब 70 किलोमीटर दूर मेरठ में किया जा सकता है। यह कदम उठाने से पहले सेना ने जमीन व भवनों का निरीक्षण कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरट्रैक को सैन्य प्रशिक्षण महानिदेशालय के साथ रखने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इस विलय को भारतीय सेना के पुनर्गठन का हिस्सा बताया जा रहा है। गौर रहे मार्च, 1993 में आर्मी ट्रेनिंग कमांड को मध्य प्रदेश के मऊ से शिमला लाया गया था।

 

 

The post राजधानी में ही रहे आर्मी ट्रेनिंग कमांड appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews