निजीकरण को बढ़ा रही केंद्र सरकार

हमीरपुर। नॉर्दन जोन इंश्योरेंस इंप्लाई एसोसिएशन हमीरपुर में आयोजित सम्मेलन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार के ऊपर निशाना साधा। आरोप लगाया गया कि मोदी सरकार मजदूरों के हितों से खिलवाड़ कर रही है और निजीकरण को बढ़ावा देने में लगी है, जिसका विरोध किया जाएगा। दो दिवसीय यह सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ नॉर्दन जोन इंश्योरेंस इंप्लाई एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार भटनागर ने किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, जो कि कतई सहन नहीं होगा। भारत सरकार द्वारा बीमा उद्योग व वित्तीय क्षेत्र पर किए जा रहे निजीकरण व हमले के विरोध में वेतन पुनर्निर्धारण, नई भर्ती आदि मांगों को लेकर सभी पदाधिकारी दो दिन तक मंथन करेंगे। उन्होंने कहा कि 56 पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) को निजीकरण मोदी सरकार की देश के श्रमिकों के खिलाफ मुहिम है। देश में ईपीएफ पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही कि कितना फंड अनक्लेड पड़ा है। इस फंड को भी निजी क्षेत्र में खर्च करने का षड्यंत्र रचने के प्रयाय किए जा रहे हैं। सम्मेलन में अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष बीएस रवि, डा. कश्मीर सिंह सीटू, नवीन चंद महासचिव, आरसी शर्मा जोनल उपाध्यक्ष, अनिल मनकोटिया, पदाधिकारी प्रदीप मिन्हास और पेंशनर एसोसिएशन ने भी पदाधिकारियों को संबोधित किया।

 

 

The post निजीकरण को बढ़ा रही केंद्र सरकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews