सीमा कालेज में एडमिशन शुरू

रोहडू—राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा में एडमिशन शुरू हो गई है। ऊपरी शिमला में शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहने वाले संस्थानों में सीमा कालेज में इस प्रवेश को लेकर छात्रों में काफी जोश देखने को मिल रहा है। पिछले कई साल से पढ़ाई, पर्याप्त संस्थागत ढांचा, बी प्लस ग्रैड मिलने के बाद सीमा कालेज, माडल कालेज बनने की ओर अग्रसर है। कालेज में  कला, वाण्जिय एवं विज्ञान विषयों के अलावा तकनीकी एंव व्यावसायिक शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कालेज के प्रवेश नियमों के तहत जारी मार्ग दर्शिका के अनुसार सभी संकायों मे प्रवेश की तिथी 15 से 24 जून रखी गई हैं। वहीं 25 और 26 जून को प्रवेश के लिए आए ऑनलाइन आवेदनों की काउंसिलिंग के बाद मेरिट के आधार पर लिस्ट किया जाएगा। वहीं 27 से 29 जून तक फीस जमा करने की समय सीमा निधार्रित की गई है। इसी बीच 28 जून को दूसरी काउंसिलिंग की जाएगी। प्रवेश करने के लिए छात्रों को कालेज की वेबसाईट डबल्यू डब्ल्यू डॉट जीपीजीसी सीमा डॉट ईडीयू डॉट इन पर लाग ईन करना होगा, जबकि मूल दस्तावेजों को इसके बाद जमा करना होगा। कालेज में इस सत्र के दौरान बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए, स्नातकोत्तर कक्षाओं हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों के साथ पर्यटन व फैशन डिजाइनिंग जैसे विषयों मे प्रवेश लिया जाना है। कालेज प्राचार्य डा. ललीता रावत ने बताया कि कालेज में प्रवेश लेने के लिए मार्ग दर्शिका लेना अनिवार्य है। जबकि विद्यार्थियों को ऑनलाईन रूप से पंजीकरण कर पवेश व काउंसिलिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा। मैरिट लिस्ट को लेकर कालेज प्रबंधन की ओर से पुरी पारदर्शिता बरती जाएगी। वहीं फीस अदायगी पूरी तरह से कैश लैस होगी।

The post सीमा कालेज में एडमिशन शुरू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews