जगदीश चंद्र देखेंगे लोक निर्माण विभाग; प्रबोध सक्सेना को सौंपा वित्त, गृह, उद्योग, तकनीकी शिक्षा का जिम्मा
शिमला -आईएएस अधिकारी जगदीश चंद्र को सरकार ने लोक निर्माण विभाग की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इस पद पर तैनात अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची अवकाश पर चले गए हैं। उनके लंबे अवकाश के चलते अब जगदीश चंद्र को लोक निर्माण विभाग दिया गया है, जिनके पास वर्तमान में आबकारी एवं कराधान, परिवहन व सूचना प्रौद्योगिकी का दायित्व है। अनिल खाची 24 जून से 12 जुलाई तक अवकाश पर रहेंगे। उनके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के साथ विदेश यात्रा पर गए हैं जिनके विभाग प्रबोध सक्सेना को सौंपे गए हैं। प्रबोध सक्सेना वित्त महकमा भी देखेंगे, जिसके साथ उनके पास योजना, सांख्यिकी, 20 सूत्री कार्यक्रम, गृह, उद्योग व तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त जिम्मा रहेगा। उनके पास वर्तमान में बहु-उद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी विकास, नगर नियोजन व आवास का जिम्मा है। अब इनके पास नौ विभाग हो गए हैं। सरकार ने आईएएस अधिकारी गोपाल शर्मा की छह दिन की छुट्टी भी मंजूर कर दी है, उनकी जगह पर अब राजीव शर्मा, जो कि आबकारी एवं कराधान आयुक्त हैं, वह हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त काम देखेंगे। एचपीएमसी की प्रबंध निदेशक आईएएस देबास्वेता बानिक पहली अगस्त से प्रोजेक्ट डायरेक्टर हार्टीकल्चर डिवेलपमेंट सोसायटी शिमला का दायित्व देखेंगी। इस पद पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी दिनेश मल्होत्रा अगले महीने 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। आईएएस अधिकारी राजेश शर्मा, जो कि निदेशक महिला एवं बाल कल्याण हैं, अवकाश पर जा रहे हैं। उनके अवकाश की मंजूरी के साथ उनके विभाग का अतिरिक्त कामकाज डा. एसएस गुलेरिया को सौंपा गया है, जो कि श्रमायुक्त के साथ प्रबंध निदेश इंडस्ट्रीयल डिवेलपमेंट कारपोरेशन व जीआईसी हैं। आईएएस डीसी नेगी को विशेष सचिव बहु-उद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा विभाग अतिरिक्त रूप से दिया गया है। वहीं संयुक्त सचिव राजस्व केआर सैजल को शिक्षा विभाग का दायित्व मिला है। वहीं एचएएस अधिकारी प्रदीप कुमार ठाकुर को विशेष सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता का काम सौंपा गया है। एडीएम मंडी श्रवण कुमार को रजिस्ट्रार सरदार वल्लभ भाई पटेल कलस्टर यूनिवर्सिटी मंडी का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
चार तहसीलदार इधर से उधर
राजस्व विभाग ने चार तहसीलदारों को भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा है। नारायण सिंह चौहान ऊना से नाहन बदले गए हैं। वहीं विजय कुमार राय को नालागढ़ से ऊना, कश्मीर सिंह को सहकारी बैंक मंडी से उपायुक्त रिलीफ एंड रिहेबिलिटेशन राजा का तालाब तथा देव पाल तहसीलदार नाहन के पद से बदलकर लोकायुक्त कार्यालय शिमला में तैनाती दी है। वह रजिस्ट्रार पंजीयक सभाएं कार्यालय में भी तहसीलदार का अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे।
The post आधा दर्जन से ज्यादा अफसर छुट्टी पर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ab%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%9b/
Post a Comment