शिमला—सेब सीजन के दौरान खरीददार बिना पंजीकरण के फल मंडियों में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। बाहरी राज्यों से फल मंडियों में पहुंचने वाले खरीददारों को पुलिस में वैरिफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा। बिना वैरिफिकेशन के किसी भी खरीददार को फल मंडी में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बागवानों के हित में एपीएमसी ने यह निर्णय लिया है। सेब सीजन के दौरान हर वर्ष बाहरी राज्यों से काफी संख्या में खरीददार सेब की खरीद-फरोख्त के लिए यहां पहुंचते हैं जो फल मंडियों में करोड़ों के सेबों की खरीददारी करते हैं। जिला शिमला में बागवानों के साथ धोखाधड़ी के मामले पेश आने के बाद एपीएमसी शिमला ने सेब सीजन से पहले ही नई नियमावली तैयार की है जिसके तहत खरीददारों की पंजीकरण प्रक्रिया को जटिल किया गया है। यहां पहुंचने वाले खरीददारों को पुलिस के समक्ष अपनी वैरिफिकेशन करवानी होगी जिसमें खरीददारों से जरूरी दस्तावेज भी लिए जाएंगे ताकि बागवानों की शिकायत के बाद इन खरीददारों तक आसानी से पहुंचा जा सके। जिला शिमला में बीते सेब सीजन के दौरान धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। बागवानों ने उनके साथ धोखाधड़ी की शिकायतें पुलिस में भी दर्ज करवाई हैं। बागवानों की शिकायत है कि उन्हें काफी समय से फसल की रकम की अदायगी नहीं की गई है। इसमें बागवानों ने आढ़तियों सहित खरीददारों पर धोखाधड़ी की शिकायतें दी थी। ऐसे में मौजूदा सेब सीजन से पहले ही एपीएमसी सख्त हो गया है। एपीएमसी ने आढ़तियों को सूचित कर दिया है कि उनके पास आने वाले खरीददार बिना पंजीकरण के फल मंडियों में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर कोई बिना पंजीकरण के पाया जाता है तो एपीएमसी खरीददार के साथ-साथ आढ़तियों पर भी सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने बताया कि सेब सीजन के दौरान बिना पंजीकरण के खरीददार फल मंडियों में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। खरीददारों को पुलिस में वैरिफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा।
The post फ्रूट मार्केट में एंट्री नहीं आसान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com
Post a Comment