शिमला —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 28 करोड़ की लागत से जल्द चार नए होस्टल तैयार होंगे। इसी साल नए होस्टल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमएचआरडी की नई गाइडलाइन के तहत नया प्रोपोजल तैयार कर दिया कर दिया है। अब इस हफ्ते कुलपति केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में तय किया जाएगा कि एक होस्टल में कितने छात्रों को ठहरने की सुविधा दी जाएगी। विश्वविद्यालय को मिलने वाले चार नए होस्टल का निर्माण करोड़ांे की राशि से किया जाएगा। वहीं, इस दौरान एक होस्टल पर सात करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इससे होस्टल में छात्रों को स्मार्ट सुविधाओं के साथ स्टडी रूम के साथ रेस्ट करने के लिए भी अलग से रूम की सुविधा होगी। बता दें कि प्रदेश विश्वविद्यालय में लगभग 15 होस्टल ब्वायज व गर्ल्ज के हैं। हजारों छात्रों को हर साल होस्टल न मिलने की वजह से निराश होना पड़ता है। वहीं, अब इस बार एचपीयू का प्लान है कि चार नए होस्टल बनने के बाद एचपीयू में सभी छात्र व छात्राओं को होस्टल मुहैया करवाए जाएंगे। दरअसल केंद्र सरकार ने कुलपति की मांग पर चार नए होस्टल देने के लिए करोड़ों का बजट देने की बात कही थी। इसके लिए केंद्र ने एचपीयू से प्रोपोजल मांगा था, लेकिन हैरानी की बात है कि उस समय विश्वविद्यालय की कमेटी ने प्रोपोजल को पूरी तरह से नहीं बनाया था। होस्टल को लेकर तैयार किए गए प्रोपोजल को भारत सरकार ने वापस कर दिया था। भारत सरकार ने प्रोपोजल को तैयार करने के लिए नई गाइडलाइन तय की थी। इसके तहत होस्टल वाइज अलग-अलग प्रोपोजल बनाए जाने का प्लान था। गौर हो कि चार होस्टल में से पहले दो होस्टल गर्ल्ज व दो छात्रों के लिए थे। लेकिन एचपीयू में छात्राओं की संख्या ज्यादा देखते हुए एचपीयू ने तय किया है कि तीन होस्टल छात्राओं के लिए और एक होस्टल ब्वायज के लिए होगा। बताया जा रहा है कि केंद्र की सहायता से बनने वाले नए होस्टल को समार्ट बनाया जाएगा। कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार इस हफ्ते केंद्र से इस मामले पर बैठक करने जा रहे हैं।
डिमार्केशन हुई भूमि पर बनेंगे होस्टल
एचपीयू के चार नए होस्टल डिमार्केशन में निकली हुई भूमि पर तैयार होंगे। जानकारी के अनुसार एचपीयू ने जगह का चयन कर दिया है। उधर, एचपीयू के चार नए होस्टलों के साथ ही खाने की गुणवत्ता को बढ़ाने की भी योजना एचपीयू बना रहा है। छात्रों की रूचि के अनुसार होस्टल में अच्छी क्वालिटी का खाना बनाया जाएगा।
The post यूनिवर्सिटी में छात्राओं को तीन नए होस्टल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com
Post a Comment