जिला में 27 तक बारिश

शिमला —जिला शिमला मंे आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग ने जिला शिमला मंे 27 जून तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया हैै। इस दौरान जिला शिमला के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जनता को प्रचंंड गर्मी से राहत मिल सकती है। जिला शिमला के अधिकांश क्षेत्रों में शुुक्रवार को मौसम साफ बना रहा। धूप के खिलने से शिमला के अधिकतम तापमान में फिर से उछाल आया है।  हालांकि बीते गुरुवार को मौसम खराब रहने से शिमला के तापमान में गिरावट आंकी गई थी, मगर धूप के खिलने से शिमला के तापमान में फिर से बढोतरी आई है। न्यूनतम तापमान में बारिश होने से गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखकर किसानों व बागबानों के चेहरे खिल गए हैं। बारिश न होने के चलते जिला शिमला के कुछ स्थानों पर किसानों व बागबानों पर सूखे की मार पड़ने लगी है। ऐसे में बारिश किसानों व बागबानों के लिए राहत लेेकर आ सकती है। जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों मेंं कई स्थानों पर बीते 24 घटों के दौरान बारिश रिकॉर्ड की गई हैै। कुुफरी में सबसे अधिक 35 मिलीमीटर बारिश आंकी गई है। इसके अलावा खदराड़ा में 13, ठियोग में 9, जुब्बल में 8 और मशोबरा में 4.0 मिलीमीटर बारिश हुई है।

The post जिला में 27 तक बारिश appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews