रामपुर बुशहर—रामपुर में आयोजित अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रामपुर बेस्ट परफार्मर रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में निदेशक एचपीएमसी व भाजपा जिला महासू अध्यक्ष अजय श्याम ने विजेता छात्र खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि के स्कूल पहंुचने पर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। चार दिनों चली 14 वर्ष के कम आयु की छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता मंे छात्र खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें छात्र वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता मंे रामपुर ने पहला और दरकाली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दत्तनगर पहले और आरवीके दत्तनगर दूसरे स्थान, खो खो में रामपुर स्कूल पहले और शिंगला स्कूल दूसरे, चैस में नरैंण स्कूल ने पहला और आर्या पब्लिक स्कूल खनेरी दूसरे स्थान पर रहा। लोक नृत्य में रामपुर स्कूल ने बाजी मारी। योगा में जीएमएस शनेरी पहले और सांई विद्या पब्लिक स्कूल रामपुर दूसरे स्थान पर रहा। समूह गान में रामपुर ने पहला और मझोली ने दूसरा स्थान और भाषण प्रतियोगिता में तकलेच ने पहला और डंसा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एकल गीत प्रतियोगिता मंे रामपुर ने पहला और मझोली ने दूसरा, वन एक्ट प्ले में रामपुर पहले स्थान पर रहा। सौ मीटर की दोड़ में आरवीके दत्तनगर के छात्र रोशन ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दत्तनगर के प्रियांशु ने दूसरा, 200 मीटर में दत्तनगर के प्रियांशु ने पहला और आरवीके के रोशन ने दूसरा, 400 मीटर की दौड़ में प्रियांशु ने पहला और डंसा के मोहन लाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार छात्रा वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नरैण पहले और तकलेज स्कूल दूसरे, कबड्डी मं रामपुर पहले और नोगली दूसरे, खो खो मंे रामपुर पहले आर रचोली दूसरे, चैस में डंसा प्रथम और दरकाली द्वितीय स्थान पर रहा। लोकनृत्य में तकलेच ने पहला, रामपुर ने दूसरा, समूह गान में रामपुर ने पहला और शिंगल स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड़ में रामपुर की मुस्कान पहले और संजना ने दूसरा स्थान, 200 मीटर में रामपुर की संजना ने प्रथम और निकिता ने दूसरा, 400 मीटर की दौड़ में संजना पहले और आरूषि दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह कई और भी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। समापन समारोह मंे मुख्यातिथि ने सभी विजेता छात्र छात्रा खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरीत किए और उन्हें भविष्य की शुभकामानाएं भी दी। इस मौके पर स्कूल के मुख्यातिथि के साथ प्रदेश भाजपा महिला सचिव सुषमा मुखैक, भाजपा महामंत्री अनिल चौहान, बृजलाल, कमल, बहादूर सिंह भलूनी, रीना जोगटा, अनु गोस्वामी सहित छात्रों के साथ विभिन्न स्कूलों अध्यापक उपस्थित रहे।
The post अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में रामपुर स्कूल बेमिसाल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com
Post a Comment