भारत सरकार द्वारा जोगिंद्रनगर के लिए मंजूर किए गए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना लडभड़ोल तहसील में किए जाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई है। पूर्व एनसीसी अधिकारी विमला चैहान व लडभड़ोल तहसील के 18 पंचायत प्रधानों द्वारा इस बाबत एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री को भिजवाया गया है। दोनों ने कहा कि इस बाबत वह 20 साल से पत्राचार कर रही हैं और पूर्व मानव संसाधन मंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह व नरसिंहाराव से भी आग्रह कर चुकी हैं। स्मृति ईरानी से भी उन्होने केंद्रीय विद्यालय की गुहार लगाई है। बता दें कि जोगिंद्रनगर उपमंडल में दो तहसीलें हैं। एक जोगिंद्रनगर व दूसरी लडभड़ोल। लडभड़ोल तहसील दूरदराज की है और इसमें शिक्षा के नाम पर विशेष संस्थान नहीं हैं। लिहाजा यहां के लोग शिक्षा की तलाश में पलायन करने पर विवश हो रहे हैं। लडभड़ोल में करीब छह हजार पूर्व सैनिक हैं और सैकड़ों नौजवान आज भी सेना में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं। लडभड़ोल के चुल्ला में 100 मेगावाट की ऊहल चरण तीन बिजली परियोजना बन रही है और करीब एक सौ आवास भी वहां निर्मित हैं। इन आवासों में 30-35 का ही उपयोग परियोजना कर्मियों के लिए किया जा रहा है और इस क्षेत्र में लगभग 13 बीघा खाली भूमि बिलकुल समतल है, जिसे लोग देने को तैयार हैं तथा और भी जमीन चाहिए होगी, तो उसे भी लोग देंगे। अनेक जन प्रतिनिधियों ने जोरदार अनुरोध किया है कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना तुलाह में की जाए।
The post मोदी जी; लडभड़ोल में बने केंद्रीय विद्यालय, हम ज़मीन देने को तैयार। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a4%ad%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87/
Post a Comment