सरकाघाट – जिला मंडी में जमा एक की 16 वर्षीय छात्रा से सामूहिक दुराचार की कोशिश करने का मामला सामने आया है। मामला उपमंडल सरकाघाट के एक क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा का स्कूल जाते समय तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद छात्रा को युवक जंगल में ले गए और वहां दुराचार का प्रयास किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता छात्रा ने मंगलवार रात्रि अपनी मां के साथ पुलिस थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई कि वह क्षेत्र के स्कूल में जमा एक की छात्रा है और जब वह रोजमर्रा की तरह स्कूल जा रही थी तो घर में थोड़ी देर हो गई और वह अकेली ही स्कूल जा रही थी। जब वह घर से थोड़ी दूर एक एकांत नाले से गुजर रही थी तो उसी समय तीन बाइक पर सवार युवक अचानक आ गए और उसे अकेला देखकर उन्होंने अपनी बाइक को सड़क पर खड़ा किया तथा उसको जबरदस्ती पकड़ कर उसका मुंह बंद कर पास लगते जंगल में ले गए। पहले उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। छात्रा ने विरोध किया तो उसके साथ दुराचार की कोशिश करने लगे। ठीक उसी समय जंगल से लकड़ी इकट्ठा करने गुजरी महिला वहां पहुंची तो तीनों युवक मौके से भाग खड़े हुए। उसके बाद तीनों पीडि़ता छात्रा को छोड़कर अपनी बाइक पर भाग गए। एक आरोपी को छात्रा पहचानती है। छात्रा ने स्कूल से लौटने के बाद सारी आपबीती अपनी मां को सुनाई तथा दोनों मां-बेटी ने पुलिस को शिकायत कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पीडि़ता की मां ने पुलिस से अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की है और आरोपियों को कड़ी सजा देने का अनुरोध किया है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पीडि़ता छात्रा और उसकी मां की शिकायत पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 345ए, 34 और पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज कर दिया है। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए पुलिस बल रवाना कर दिया गया है।
The post सरकाघाट में स्कूल जा रही छात्रा अगवा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%9b/
Post a Comment