जिला बाल संरक्षण कमेटी ने दिए आदेश, मासूम के पालन-पोषण पर भी रहेगी नजर
कांगड़ा – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज व अस्पताल में बिना गोद देने की प्रक्रिया के दूसरों को सौंपी गई बच्ची अपने असली माता-पिता के पास ही रहेगी। इस बच्ची को पुलिस ने गुरुवार को टीएमसी में तैनात एक कर्मचारी के क्वार्टर से बरामद कर लिया था। शुक्रवार को बच्ची को जिला बाल संरक्षण कमेटी के समक्ष पेश किया गया। कमेटी ने आदेश दिया है कि बच्ची का पालन-पोषण उसके असली माता-पिता ही करेंगे। इतना ही नहीं, बच्ची के पालन-पोषण संबंधी व्यवस्थाआें को देखने के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारी भी समय-समय पर निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। शुक्रवार को भी पुलिस ने अस्पताल परिसर में दस्तावेज खंगालने के साथ बयान भी कलमबद्ध किए हैं। मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शुक्रवार को जिला बाल संरक्षण कमेटी तथा कांगड़ा पुलिस की टीम ने अस्पताल में मामले के संबंध में साक्ष्य जुटाए। बच्ची का मेडिकल भी करवाया गया। जिला बाल संरक्षण कमेटी ने पुलिस की मौजूदगी में बच्ची के असली माता-पिता के पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज जांचे। जवाली से संबंध रखने वाले दंपति के घर में इस बच्ची का पालन-पोषण होगा तथा इसका फालोअप भी किया जाएगा कि कहीं दोबारा से बच्ची को किसी और को तो नहीं सौंपा गया है। उधर, चिल्ड्रन वेलफेयर कमेटी कांगड़ा के चेयरमैन हर्षबर्दन वैद्य ने बताया कि बच्ची को उसके असली माता-पिता के सुपुर्द करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं इसका फालोअप भी लिया जाएगा कि बच्ची का पालन-पोषण सही ढंग से हो रहा है कि नहीं।
कर्मचारी ने रिश्तेदार को सौंपी थी बच्ची
टीएमसी में 20 जुलाई, 2018 को जवाली की एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। घर में पहले ही तीन बच्चियां होने तथा गरीबी का हवाला देते हुए बच्ची के पिता ने इसको अस्पताल कर्मचारी के ही सुपुर्द कर दिया था। इस दौरान लेबर रूम में भर्ती के दौरान दर्ज पिता के नाम को अस्पताल से जारी बर्थ सर्टिफिकेट में बदल दिया गया था। पिछले माह इसकी शिकायत अस्पताल के ही अधिकारी ने की थी। बच्ची को अस्पताल में तैनात कर्मचारी ने आगे अपने रिश्तेदार को सौंपा था। मामला सामने आने के बाद अब पुलिस कार्रवाई अमल में ला रही है।
The post अपने ही मां-बाप के पास रहेगी बच्ची appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%97/
Post a Comment