महिला कांग्रेस की चीफ बनने को होड़

 शिमला —प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनने के लिए कांग्रेस की महिला नेत्रियों में होड़ लग गई है। इस होड़ में ये महिला नेत्रियां एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए सभी तरह के दांव-पेंच खेल रही हैं, क्योंकि इन्हें कांग्रेस के अलग-अलग गुटों का समर्थन है। जिस तरह कांग्रेस के मुख्य संगठन में गुटबाजी हावी है, उसी का असर महिला कांग्रेस जैसे अग्रणी संगठन पर भी पड़ा है। सूत्रों के अनुसार गुटों में फंसे नेता अपना वर्चस्व दिखाने के लिए अब महिला कांग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी में जोर आजमा रहे हैं। इसके लिए सभी ने अपने-अपने समर्थकों को मैदान में उतारा है। करीब एक दर्जन महिला नेत्रियों ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर दावेदारी ठोंकी है, क्योंकि महिला कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लिहाजा नई ताजपोशी होनी है। बताते हैं कि शिमला जिला से तीन नेत्रियों के नाम हाइकमान के पास हैं, वहीं सोलन से दो, कुल्लू से दो, मंडी से एक, कांगड़ा से दो व हमीरपुर से भी एक नेत्री का नाम है। अभी और नाम हाइकमान को जाने हैं। अपनी समर्थक नेत्री को यह कुर्सी दिलाने के लिए दिल्ली की दौड़ भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दावेदार दिल्ली भी पहुंच लिए हैं और उन्होंने वहां  गोटियां बिठानी शुरू कर दी हैं। जहां एक तरफ वीरभद्र सिंह का समर्थन हासिल कर महिला नेत्रियां इस सीढ़ी पर चढ़ना चाहती हैं, तो कहीं सुखविंदर सुक्खू, आनंद शर्मा, कौल सिंह व जीएस बाली के दम पर यहां तक पहुंचना चाहती हैं। हाइकमान इसमें शायद ही इन नेताआें की पसंद को तवज्जो दे, क्योंकि उसके पास सभी नेत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी पहुंच चुका है। गुपचुप तरीके से हाइकमान ने इस पर रिपोर्ट बनाई है।

कई नेत्रियों का रिपोर्ट कार्ड बेहतर

कई नेत्रियों का रिपोर्ट कार्ड बेहतर है, क्योंकि उनके पास पुराना अच्छा खासा अनुभव है। दावेदार महिला नेत्रियों में से कुछ नेत्रियां जिला परिषद तक में दो-दो बार नेतृत्व कर चुकी हैं और कांग्र्रेस ऐसी ही कद्दावर महिला नेत्री की तलाश में है, जिसका अपना वोट बैंक और अच्छी पैठ हो, क्योंकि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव होने हैं और उस दौरान महिलाओं का ज्यादा से ज्यादा समर्थन चाहिए। यही नहीं कांग्रेस में महिला संगठन का पुराना रिपोर्ट कार्ड भी देखा जाएगा। पार्टी देखेगी कि उनके समय में क्या-कुछ काम किए गए और कितनी महिलाओं को साथ जोड़ा गया।

The post महिला कांग्रेस की चीफ बनने को होड़ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a5%80%e0%a4%ab-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%a8/

Post a Comment