खेलों में राजधानी सब पर भारी

चंबा चौगान में प्राथमिक स्कूलों की प्रतियोगिता में होनहारों ने दिखाया हुनर

चंबा – चंबा चौगान में प्राथमिक स्कूलों की पांच दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की ओवरआल ट्रॉफी पर शिमला ने कब्जा जमाया। छात्र वर्ग में शिमला के हिमांशु बेस्ट एथलीट, जबकि छात्रा वर्ग में ऊना जिला की सोनी को बेस्ट एथलीट चुना गया। प्रतियोगिता के मार्च पास्ट की ट्रॉफी भी शिमला के नाम रही। शिमला को एथलेटिक्स की आलराउंड बेस्ट परफार्मेंस के खिताब से नवाजा गया। छात्र वर्ग की 50 मीटर दौड़ में सिरमौर के अंजार ने पहला, शिमला के हिमांशु ने दूसरा और सिरमौर के इस्लाम ने तीसरा  स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में हमीरपुर के दीप, कांगड़ा के आजाद और शिमला के हिमांशु ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में हमीरपुर के दीपक ने पहला, ऊना के नागेंद्र ने दूसरा और सोलन के विराज ने तीसरा स्थान हासिल किया। क्रॉस कंट्री में ऊना के जगपाल ने पहला, शिमला के अनिल ने दूसरा और किन्नौर के भगत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में शिमला के अभिषेक ने प्रथम, शिमला के ही अनिल ने द्वितीय और ऊना के रामलखन ने तीसरा स्थान झटका। ऊंची कूद में किन्नौर के प्रेम, शिमला के हिमांशु व सोलन के प्रेम चौधरी ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में सोलन के धनराज, खो-खो में कुल्लू के प्रेम कौशिक, वालीबाल में चंबा के बरकत अली व बैडमिंटन में ऊना के आनंदित को बेस्ट प्लेयर चुना गया। वन एक्ट प्ले में मंडी और शिमला क्रमशः विजेता और उपविजेता रहे। समूह गान में सिरमौर ने बाजी मारी। भाषण में मंडी की समिस्टी ने पहला, कुल्लू की स्नेह सोनी ने दूसरा और सोलन की लविश तीसरे नंबर पर रहीं। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव संजीव सूरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जीएस बेदी व रमेश बिजलवान मौजूद रहे।

बच्चियां भी किसी से कम नहीं

लड़कियों की 50 मीटर दौड़ में कांगड़ा की याशिता प्रथम और ऊना की सोनी दूसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में चंबा की काजल ने पहला, शिमला की सरिता ने दूसरा और ऊना की मानसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में ऊना की सोनी पहले स्थान पर रही। क्रास कंट्री में शिमला की मीना ने पहला, किन्नौर की अंटोलो ने दूसरा स्थान हासिल किया। शॉटपुट में ऊना की पूजा ने पहला, चंबा की मीनाक्षी ने दूसरा और सोलन की सुनीता ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में कांगड़ा की नम्रता ने पहला, कुल्लू की रिया ने दूसरा और ऊना की रजनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

The post खेलों में राजधानी सब पर भारी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ac-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a4%be/

Post a Comment