शिमला —दिवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए एचआरटीसी द्वारा अतिरिक्त बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। सोमवार को एचआरटीसी ने दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए 61 अतिरिक्त बसें चलाईं। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर निगम प्रबंधन की ओर से मंगलवार को 162 स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। एचआरटीसी के डीएम पंकज सिंघल ने बताया कि दिवाली के उपलक्ष्य पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर एचआरटीसी द्वारा अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। दिवाली के एक दिन पहले मंगलवार को चंडीगढ़, दिल्ली और बद्दी से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए 162 स्पेशल बसें चलाकर यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाएगी। शिमला से हमीरपुर, धर्मशाला, कांगड़ा, मंडी और ऊना के लिए भी बसों की व्यवस्था की गई है। दिवाली पर एचआरटीसी द्वारा लांग रूटों पर एक-एक बस भेजी जाएगी, जबकि दिवाली के दिन शाम पांच से आठ नवंबर सुबह आठ बजे तक निगम की सभी स्थानीय बसें बंद रहेंगी।
The post आज 162 स्पेशल बसें चलाएगी एचआरटीसी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%86%e0%a4%9c-162-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%86/
No comments:
Post a Comment