हिमाचली आलू को लगा वायरस

केंद्र ने पहाड़ी प्रदेश सहित चार राज्यों की फसल के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध

शिमला -हिमाचल प्रदेश में पैदा होने वाले आलू को वायरस ने घेर लिया है। केंद्र सरकार ने हिमाचल समेत चार राज्यों के आलू बीज के निर्यात पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है, जिसमें लाहुल का आलू भी शामिल है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने यह पाबंदी लगाई है और इसके निर्यात को तुरंत रोक दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा यह पाबंदी लगाए जाने के बाद हिमाचल सरकार और आलू उत्पादकों में हड़कंप है। बताया जाता है कि प्रदेश के आलू को निमेटोड नामक वायरस ने जकड़ लिया है, जिस कारण यह आलू खाने के लायक नहीं है। हालांकि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रदेश से चार जगहों पर आलू के सैंपल लेने के बाद यह कार्रवाई की है, लेकिन इसमें लाहुल के आलू के सैंपल नहीं लिए गए हैं। बिना सैंपल लिए वहां के आलू पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब यहां से आलू का बीज बाहर नहीं ले जाया सकेगा। जिन राज्यों के आलू बीज पर केंद्र ने रोक लगा दी है, उनमें तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। हिमाचल में आलू की सबसे अधिक पैदावार लाहुल में होती है, जिनके अलावा शिमला, चंबा, कुल्लू व ऊना में भी इसका बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है। राज्य सरकार को इसकी सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रदेश सरकार ने विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया है, जो इस मामले को सुलझाने में जुटी है। बताया जाता है कि अफसरों को इस सिलसिले में दिल्ली भेजा जा रहा है, जो वहां विस्तृत तौर पर बातचीत करेंगे और लाहुल के आलू बीज के सैंपल देंगे, ताकि लाहुल के आलू को निर्यात करने पर यह पाबंदी हटाई जा सके। बताते हैं कि ठंडे इलाकों में इस तरह का वायरस आलू बीज में अधिक नहीं लगता और जहां रोटेशन में खेतों में फसल को बदला जाता है, वहां पर भी यह नहीं लगता। केंद्रीय मंत्रालय यहां शिमला, चंबा, कुल्लू व ऊना के बीज फार्मों से आलू के सैंपल लिए थे, जिनमें निमेटोड नामक वायरस पाया गया है। केंद्र सरकार ने इस प्रतिबंध को लेकर राजपत्र में अधिसूचना भी जारी कर दी है।

कृषि निदेशक की अध्यक्षता में बनी कमेटी

राज्य सरकार ने तुरंत प्रभाव से विशेषज्ञों की जो कमेटी बनाई है, उसमें चेयरमैन निदेशक कृषि डा. देस राज होंगे। उनके साथ सीपीआरआई कुफरी के विशेषज्ञ डा. अश्वनी शर्मा, नौणी विश्वविद्यालय की डा.अंजू खन्ना, व राज्य सीड सर्टिफिकेशन एजेंसी के डा.संजय मरवाह को इसका सदस्य सचिव बनाया गया है। यह कमेटी दो दिन में रिपोर्ट देगी।

The post हिमाचली आलू को लगा वायरस appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%b2%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews