12 साल का कार्यकाल पूरा करने पर नियमितीकरण संग बनेगी नीति
शिमला —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार पंचायती राज विभाग में वर्ष 2006 कार्य कर रहे लगभग 6300 जलरक्षकों की मांगों का समाधान करने के लिए उचित नीति तैयार करेगी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जलरक्षक संघ द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों तथा समस्याओं पर विचार कर रही है। उनके मानदेय में बढ़ोतरी करने तथा अन्य लाभ प्रदान करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। जलरक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन वे कड़ी मेहनत के अनुरूप मानदेय प्राप्त नहीं कर रहे हैं। हालांकि जलरक्षक संघ से कोई मांग प्राप्त किए बिना पहले बजट में उनका मानदेय 400 रुपए बढ़ाया गया था, जो राज्य सरकार की उनके प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। जयराम ठाकुर ने जलरक्षकों को आश्वासन दिया कि 12 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले जलरक्षकों के नियमितीकरण सहित उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा तथा एक उपयुक्त नीति तैयार की जाएगी, जिसे लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता से पहले जनवरी, 2019 में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बागबानी, जल सग्रंहण तथा पर्यटन जैसे क्षेत्रों में किसानों की आय को दोगुना करने के अलावा रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। जलरक्षक संघ के अध्यक्ष बली राम शर्मा ने संघ की मांगों को प्रस्तुत किया और उनके मानदेय में बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में जल रक्षक संघ की मांगों पर विस्तृत चर्चा करने के लिए एक बैठक की। मंत्री महेंद्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अनिल खाची, सचिव आईपीएच देवेश कुमार तथा सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज डा. आरएन बत्ता तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
मिलेगी और जिम्मेदारी
आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में जलरक्षकों को और अधिक जिम्मेदारी देने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से भारत सरकार ने राज्य में वर्ष 2000 से पूर्व शुरू हुई जल संग्रहण तथा सिंचाई योजनाओं के सम्वर्धन के लिए 5551 करोड़ रुपए की दो मुख्य परियोजनाएं स्वीकृत की हैं।
The post आचार संहिता से पहले जलरक्षकों को तोहफा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%86%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d/
Post a Comment