मुख्यमंत्री ने भगवान रघुनाथ के दर पर नवाया शीश, की पूजा-अर्चना
कुल्लू – अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के छठे दिन मोहल्ले का आयोजन किया गया। मोहल्ले में विशेष तौर पर शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कुल्लू पहुंचे। सीएम ने विधिवत रूप से जहां भगवान रघुनाथ की पूजा-अर्चना की, वहीं इस अवसर पर होने वाली लालड़ी (कुल्लवी पारंपरिक नृत्य) में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए उन्होंने यहां नाटी डाली। दशहरा उत्सव के छठे दिन जहां देव महाकुंभ में पहुंचे करीब 266 देवी-देवताओं ने भगवान रघुनाथ के दर पर पहुंच नई शक्तियां अर्जित की, वहीं इस देव मिलन के हजारों लोग साक्षी बने। इसके बाद देवी-देवताओं ने राजा की चानणी में आकर भी हाजिरी भरी। इस दौरान भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह चानणी में गद्दी में बैठे रहे। शायद इसी परंपरा के आधार पर इसे मोहल्ला का नाम दिया गया है। सभी देवताओं के देवरथ अठारह करड़ू की सौह ढालपुर मैदान में एक साथ दिखे। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन पर कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ढालपुर पहुंचते ही नगर परिषद कुल्लू के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दशहरा उत्सव में सरकारी विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के स्टालों का भी जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का उद्घाटन तथा दो करोड़ 79 लाख के व्यय से बनने वाले तहसील कार्यालय व राजस्व सदन का शिलान्यास किया।
कला केंद्र में बुजुर्गों की कैटवॉक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छठी सांस्कृतिक संध्या में बुधवार शाम बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, वहीं इस दौरान घाटी के बुजुर्गों ने रैंप पर कैटवॉक कर एहसास कार्यक्रम के तहत दर्शकों को अपना संदेश भी दिया। इस दौरान 70 से 90 वर्ष के आयु के बुजुर्गों ने रैंप पर कैटवॉक की। यह कार्यक्रम रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया था।
The post देव महाकुंभ में आस्था का सैलाब appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ad-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8/
No comments:
Post a Comment