लॉकेट, कपड़ों-जूतों के आधार पर हुई शिनाख्त, ठंड-भूख से मौत होने की आशंका
—सिरमौर व शिमला जिला की सीमा पर स्थित चूड़धार की पहाडि़यों में घने जंगलों के बीच दो जुलाई से लापता छह वर्षीय श्रुति का आखिरकार करीब चार महीने बाद कंकाल मिला है। यह कंकाल शुक्रवार को चूड़धार की पहाडि़यों पर चरवाहे ने देखा, जिसकी सूचना पुलिस चौकी नौहराधार को दी गई, जिसके बाद नौहराधार पुलिस चौकी से टीम स्थानीय लोगों के साथ मौके के लिए रवाना हुई। देर शाम पुलिस टीम करीब एक दर्जन स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक चूड़धार से करीब तीन किलोमीटर नीचे जंगल में तथा नौहराधार से करीब छह से सात किलोमीटर दूर शुगरो नामक स्थान पर श्रुति का कंकाल मिला है। इस बारे में पुलिस ने मृतक छह वर्षीय श्रुति के परिजनों को सूचित कर दिया है। खबर लिखे जाने तक शुक्रवार देर शाम तक श्रुति के परिजन मौके पर नहीं पहुंचे थे। नौहराधार पुलिस की ओर से हैड-कांस्टेबल जय प्रकाश व सिपाही थानेश्वर मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कंकाल कब्जे में ले लिया है। मौके से श्रुति द्वारा पहना गया स्वेटर, फ्रॉक, शूज व गले में पहना हुआ लॉकेट भी मौके पर मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक श्रुति जंगल में रास्ता भटक गई थी तथा जिस स्थान पर कंकाल मिला है, वह उस स्थान पर ठंड से बचने के लिए बैठ गई होगी। श्रुति की ठंड व भूख से मृत्यु की संभावना है। पुलिस ने इस बारे में श्रुति के माता-पिता को सूचित कर दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भेड़पालकों पूर्ण सिंह, देवेंद्र सिंह व रमेश कुमार अपनी भेड़-बकरियों को चराने चूड़धार की पहाडि़यों पर थे, तो उन्हें जंगल में कुछ कंकाल दिखाई दिया। तीनों भेड़पालकों ने इसकी सूचना नौहराधार पुलिस को दी।
बैठने की पॉजिशन में ही मिला कंकाल, जूतों में भी मिली हड्डियां
श्रुति के कंकाल के साथ ही उसके शूज भी मिले हैं तथा शूज में भी हड्डियां मौजूद हैं। मौके से यह भी स्पष्ट पता चल रहा है कि श्रुति का कंकाल उसी हालत में था जिस हालत में वह मौके पर बैठी होगी।
माथा टेकने के बाद बिछड़ी गई थी मासूम
दो जुलाई, 2018 को शिमला जिला के पुलवाहल निवासी छह वर्षीय श्रुति अपने माता-पिता के साथ चूड़धार स्थित मंदिर में माथा टेकने गई हुई थी। माथा टेकने के बाद जब श्रुति अपने माता-पिता के साथ लौट रही थी, तो वह अपने माता-पिता से अलग हो गई तथा उसके बाद चूड़धार के जंगल में लापता हो गई।
कई टीमों ने छान मारे थे सभी जंगल
जिला सिरमौर पुलिस की ओर से स्वयं पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, डीएसपी राजगढ़, थाना प्रभारी संगड़ाह आदि की टीमें कई दिन तक चूड़धार की पहाडि़यों में स्थानीय लोगों की मदद से श्रुति की तलाश करते रहे, परंतु कई महीनों तक छह वर्षीय श्रुति का पता नहीं चल पाया। अब भेड़पालकों को श्रुति का कंकाल मिला।
परिजनों को भी दी सूचना, टीमें रवाना
थाना प्रभारी विरोचन नेगी भी टीम सहित मौके के लिए रवाना हो गए हैं। देर शाम तक थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर नहीं पहुंच पाए थे, परंतु नौहराधार पुलिस की ओर से हैड कांस्टेबल जय प्रकाश ने बताया कि श्रुति के माता-पिता को भी सूचित कर दिया गया है। डीएसपी अनिल धोल्टा ने कंकाल मिलने की पुष्टि की है।
The post चार महीने बाद चूड़धार में मिला श्रुति का कंकाल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%9a%e0%a5%82%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/
Post a Comment