Friday, October 26, 2018

सरकाघाट में वकीलों का प्रदर्शन

मारपीट प्रकरण से रोष, थाने का पूरा स्टाफ बदलने पर अड़ी बार एसोसिएशन

सरकाघाट- सरकाघाट कोर्ट के अधिवक्ता की पुलिस द्वारा बेहरहमी से पिटाई के मामले में दूसरे दिन भी सरकाघाट में अधिवक्ताओं ने अदालती कार्यवार्ही का बहिष्कार किया और बाजार में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया। अब मंडी बार एसोसिएशन भी कूद पड़ी है। शुक्रवार को मंडी में भी अधिवक्ता अदालती कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे।  सरकाघाट बार एसोसिएशन  अब सरकाघाट थाने के पूरे स्टाफ को बदलने और आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने पर अड़ गई। गुरुवार को सरकाघाट बार एसोसिएशन की बैठक बार एसोसिएशन के प्रधान किशोर चंद्र वर्मा  की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  इस दौरान बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता सुरेश कुमार राठौर के खिलाफ पुलिस द्वारा झूठी एफ आईआर दर्ज करने व उनके साथ मारपीट करने की कडे़ शब्दों में निंदा की।  बैठक में सुरेश कुमार राठौर ने कहा कि पुलिस अब डीएसपी लेवल की जांच की बात कह रही है, जिसे बार एसोसिएशन खारिज करती है और इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि बैठक में यह तय किया गया जब तक दोषी पुलिसकर्मियों व होमगार्ड के जवानों को तत्काल बर्खास्त नहीं किया जाता और थानाध्यक्ष व पूरे स्टाफ  की ट्रांसफर नहीं की जाती व किसी निष्पक्ष स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शनिवार तक मांगे नहीं सुनी गई अदालत का  पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा।  डीएसपी चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।

मंडी में आज भी होगा बहिष्कार

मंडी— मंडी जिला बार एसोसिएशन ने भी मारपीट प्रकरण की कड़ी निंदा की है।  गुरुवार को एसोसिएशन ने आपात बैठक की। जिसमें बार काउंसिल ऑफ  इंडिया के सदस्य देशराज शर्मा, बार एसोसिएशन के प्रधान मयूर प्रकाश शर्मा सहित  सदस्य मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकाघाट बार एसोसिएशन की मांगों के समर्थन में शुक्रवार को अदालती कार्यवाही का बाहिष्कार किया जाएगा।

The post सरकाघाट में वकीलों का प्रदर्शन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/

No comments:

Post a Comment