बल्ह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से समर्थन देने का किया आह्वान
थुनाग —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि अगर एयरपोर्ट का निर्माण अभी नहीं हुआ तो शायद फिर कभी न हो सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में शायद ही कोई इसके बारे में सोच पाएगा और यह सौगात शायद ही मंडी जिला या फिर प्रदेश को मिल पाएगी। यह बात उन्होंने सराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इससे पहले सीसे स्कूल बगस्याड़ में अखंड शिक्षा ज्योति.मेरे स्कूल से निकले मोती योजना का शुभारंभ भी किया। वहीं अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि जब कहीं विकास होता है तो शुरुआती दौर में उसका विरोध भी होता है और बल्ह में कुछ लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि अधिकतर लोग इसके समर्थन में हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से प्रयासरत है कि मंडी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बने। बल्ह के जो भी लोग एयरपोर्ट निर्माण में अपना सहयोग देंगे, पूरा प्रदेश उन्हें याद रखेगा। उन्होंने फोरलेन के कारण प्रभावित हुए लोगों की समस्याओं पर भी गंभीरता से विचार करने की बात कही। । वहीं स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अखंड शिक्षा ज्योति.मेरे स्कूल से निकले मोती पर डाइट द्वारा तैयार पुस्तिका का भी विमोचन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डा. साधना ठाकुर, शिक्षा सचिव अरुण शर्मा और अन्य लोग उपस्थित रहे।
The post अभी नहीं तो कभी नहीं बनेगा एयरपोर्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be/
Post a Comment