एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सड़कों पर सवर्ण 

शिमला —केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में संशोधन किए जाने के विरुद्ध सवर्ण समाज ने हिमाचल प्रदेश में भी बंद का विरोध जताया । प्रदेश के कुछ जिलों में बंद का अच्छ खासा प्रभाव देखने को मिला, जबकि कुछ क्षेत्रों में बंद नहीं रहा।   प्रदेश के कांगड़ा, चंबा, सोलन, मंडी व हमीरपुर जिलों में सवर्ण समाज के बंद का खासा असर देखने को मिला। राजपूत सभाओं ने प्रदेश में कई जगह इस एक्ट के खिलाफ बंद का आह्वान किया। इस दौरान सवर्ण समाज ने विरोध रैलियां निकाल कर प्रदर्शन किया और एक्ट में संशोधन को खारिज करने की मांग उठाई। राजधानी शिमला में इस बंद का कोई असर नहीं दिखा। मगर प्रदेश के बड़े जिलों में सवर्ण समाज ने डटकर विरोध जताया। सुंदरनगर क्षेत्र में भी दुकानें बंद रखी गईं। वहीं विरोध मार्च भी निकाला गया। उधर नुरपूर में भी एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ स्वर्ण समाज ने आवाज बुलंद की। यहां भी विरोध रैली निकाल कर रोष व्यक्त किया गया। चंबा जिला में भी स्वर्ण समाज ने एक्ट में संशोधन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आवाज बुलंद की। प्रदेश के जवाली में भी इसके खिलाफ सवर्ण समाज लामबंद दिखा। कांगड़ा के फतेहपुर के साथ पालमपुर में और मंडी शहर में भी सवर्ण संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। बंद के इस आह्वान में राजपूत कल्याण सभा, ब्राह्मण सभा,व्यापार मंडल, खत्री सभा ने मिलकर अपना विरोध जताया। प्रदेश में एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ विभिन्न संगठन लामबंद हो गए हैं। संगठनों ने संशोधन का विरोध किया है और संशोधन को सवर्ण समाज के प्रति गलत ठहराया है। विभिन्न संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर संशोधन को वापस नहीं लिया जाता है तो उनका आंदोलन जारी रहेगा और आगामी समय में इसके खिलाफ विभिन्न संगठनों को लामबंद करके उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बड़े आंदोलन की तैयारी

प्रदेश राजपूत सभा को प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र चौहान का कहना है कि एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विभिन्न सवर्ण संगठनों को लामबंद किया जाएगा और प्रदेश में जल्द ही उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सभी संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी।

The post एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सड़कों पर सवर्ण  appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a7-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews