हमीरपुर में पठानिया ने छुड़ाए अधिकारियों के पसीने

हमीरपुर— नूरपुर से भाजपा विधायक एवं विधानसभा की जन प्रशासन समिति के सभापति राकेश पठानिया ने हमीरपुर में अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिए। करीब दो घंटे चली मीटिंग में सभापति ने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि अपने काम करने का तरीका बदल लें और जनसेवा को प्राथमिकता दें। बंद कमरे में हुई इस बैठक में समिति के सभापति राकेश पठानिया ने विकास कार्यों की धीमी गति और कामों में की गई खानापूर्ति को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों की न केवल क्लास ली, बल्कि उन्हें सख्त निर्देश दिए कि एक समिति समय के भीतर गलतियों को सुधारते हुए कामों को समूथ करें। सभापति यह जानकर हैरान हुए कि एक्साइज डिपार्टमेंट के बॉटलिंग प्लांट में और ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगाए गए हैं। यही नहीं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली दो लाख रुपए की राशि का जिला में किसी को लाभ ही नहीं दिया गया था।

The post हमीरपुर में पठानिया ने छुड़ाए अधिकारियों के पसीने appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a5%81/

Post a Comment