हमीरपुर शहर में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का शिकंजा

हमीरपुर— तहबाजारी का अड्डा बन चुके हमीरपुर शहर में मंगलवार को प्रशासन का डंडा चला। हालांकि दुकानदारों ने इसका विरोध किया, लेकिन मौके पर पहुंची एसडीएम ने कहा कि आम जनमानस के आवागमन में रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जाहिर है कि शहर की कई गलियों पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता था। इस कारण लोगों का गलियों से गुजरना मुश्किल हो रहा था। मंगलवार को प्रशासन हालात सामान्य करने के लिए मैदान में उतरा। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई हुई। एसडीएम शिल्पी बेकटा ने कहा कि गलियों में बेतररीब ढंग से गाडिय़ां खड़ी करने की शिकायतें मिल रही हंै। इसके चलते करवाई की गई है। नगर परिषद को समय समय पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हमीरपुर संजीव गौतम को भी वाहनों के चालान करने के लिए कहा गया। प्रशासन की इस कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया। वहीं ज्यादातर लोग कर्रवाई से खुश थे। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद कई गलियों से वाहन हट गए। लोंगो को आवागमन में किसी प्रकार की दुविधा नहीं रही।

The post हमीरपुर शहर में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का शिकंजा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%a3/

Post a Comment