चंबा की जड़ी-बूटियों पर होगी रिसर्च

भारतीय चिकित्सा पद्धति अनुसंधान संस्थान जोगिंद्रनगर के वैज्ञानिकों ने किया सर्वे

जोगिंद्रनगर —भारतीय चिकित्सा पद्धति अनुसंधान संस्थान जोगिंद्रनगर ने एक दल ने हाल ही में चंबा के तीसा एवं चंबा विकास खंड के गांवों की वनौषधि संपदा का सर्वेक्षण किया है। इस सर्वेक्षण दल ने साचपास, बैरागढ़, देवीकोठी, तरेला, भंजराडू, तीसा, सालघाटी, खजियार आदि क्षेत्रों में पाए जाने वाले औषधीय पौधों के नमूने एकत्रित किए। इस पर अब संस्थान शोध करेगा। इस सर्वेक्षण दल ने करीब 50 दुर्लभ प्रजाति के पौधे एकत्रित किए। द्रव्य गुण उत्कृष्टता केंद्र जोगिंद्रनगर के प्रभारी डा. अरुण चंदन ने बताया कि औषधीय पौधों के नमूनों की पहचान के बाद उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा एवं उनपर अनुसंधान भी होगा। डा. सर्वेक्षण दल में अरुण चंदन प्रभारी अनुसंधान संस्थान भारतीय चिकित्सा पद्धति जोगिंद्रनगर, डा. सुनील पठानिया, डा. पंकज पालसरा प्रधान अन्वेषक द्रव्य गुण उत्कृष्टता केंद्र, डा. देशराज वर्मा उपमंडलीय आयुर्वेद अधिकारी भंजराडू, मदन पंवर वनस्पति अनुसंधान संस्थान, भारतीय चिकित्सा पद्धति जोगिंद्रनगर शामिल थे। सर्वेक्षण दल ने चंबा जिला के विभिन्न गांवों में जाकर औषधीय पौधों की खेती की संभावनाओं का पता लगाया और किसानों को कुठ, अतीस, वनककड़ी, सुगंधवाला, कुटकी, तिरमिरा, तेजवल जैसे औषधीय पौधों की खेती करके आजीविका अर्जित करने की जानकारी दी।  अनुसंधान संस्थान, भारतीय चिकित्सा पद्धति जोगिंद्रनगर के प्रभारी डा. अरुण चंदन ने बताया कि यदि किसानों को सुनिश्चित बाजार उपलब्ध करवाया जाए तो जड़ी-बूटियां किसानों की आर्थिकी सुधारने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। सर्वेक्षण दल ने किसानों की भूमि विकास के खर्च की समस्या के समाधान के लिए तीसा के विकास खंड अधिकारी के साथ बैठक की।  इसमें अन्य सरकारी योजनाओं के साथ समन्वय स्थापित करके किसानों को भूमि विकास के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। विकास खंड अधिकारी ने अनुसंधान संस्थान, भारतीय चिकित्सा पद्धति जोगिंद्रनगर से आग्रह किया कि जड़ी-बूटियों के कृषिकरण एवं विपणन के लिए पंचायती राज संस्थाओं का प्रशिक्षण एवं सही मार्गदर्शन किया जाए, ताकि जड़ी-बूटियों की खेती का व्यवसाय दूरदराज के क्षेत्रों के किसानों की आय का स्रोत बन सके। सर्वेक्षण दल ने करीब 100 किसानों से मुलाकात की और उन्हें जड़ी-बूटियों के समूह बनाकर खेती करने के लिए प्रेरित किया।

The post चंबा की जड़ी-बूटियों पर होगी रिसर्च appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b/

Post a Comment