बीआरओ का मेंटेनेंस-डे और बर्फबारी से रोहतांग का दीदार नहीं कर पाए सैलानी
मनाली —बीआरओ का मेंटेनेंस-डे होने के चलते मंगलवार को रोहतांग सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया। वहीं, अचानक मौसम खराब होने से रोहतांग में हल्की बर्फबारी भी हुई, ऐसे में अब रोहतांग की सैर मौसम पर ही निर्भर रहेगी। मौसम ठीक रहा तो सैलानी बुधवार को रोहतांग का दीदार कर सकते हैं। लाहुल-स्पीति प्रशासन ने लेह मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। बता दें कि मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर अपने तेवर बदले और रोहतांग के साथ अन्य ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात हुआ। लाहुल-स्पीति और मनाली में मौसम खराब होने से फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि अभी रोहतांग दर्रे में वाहनों की आवाजाही सुचारू है, लेकिन बर्फबारी का क्रम तेज हुआ तो दर्रा एक बार फिर वाहनों के लिए बंद हो सकता है। मंगलवार को बीआरओ का मेंटेनेंस-डे होने के चलते सैलानियों के लिए रोहतांग दर्रा बंद रहा। मौसम ठीक रहा तो बुधवार को सैलानी रोहतांग में बर्फ के दीदार कर सकेंगे। प्रशासन की मानें तो अब रोहतांग दर्रे में वाहनों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी। रोहतांग दर्रे सहित हामटा, हनुमान टिबा, इंद्र किला, धुंधी जोत, मकरवेद , शिकरवेद, भृगु व डशोहर की पहाहियों, चंद्रखणी जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। रोहतांग के उस पार कोकसर जोत, बड़ा व छोटा शिगड़ी ग्लेशियर, कुंजम जोत, चंद्रभागा पीक, लेडी ऑफ केलांग, नीलकंठ, ढाका ग्लेशियर, शिंकुला जोत, दारचा की पहाडि़यों सहित बारालाचा दर्रे में मंगलवार को हल्की बर्फबारी हुई। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि अब रोहतांग जाने वाले सैलानियों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी। डीसी लाहुल अश्वनी कुमार चौधरी ने लोगों से आग्रह किया कि मौसम को देखते हुए लोग रोहतांग दर्रा पार न करें। उन्होंने कहा कि रोहतांग में अधिक बर्फबारी होती देख वाहनों को कोकसर में ही रोका जाएगा। बीआरओ कमांडर कर्नल एके अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को सड़क मेंटेनेंस- डे रहा, लेकिन रोहतांग दर्रे में बर्फबारी होने से उनका कार्य प्रभावित हुआ है। कुंजम दर्रे सहित रोहतांग व शिंकुला, बारालाचा दर्रे में मंगलवार को हल्का बर्फबारी हुई है।
The post मौसम खराब, लेह मार्ग में थमी रफ्तार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b8%e0%a4%ae-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a5%e0%a4%ae/
Post a Comment