किन-किन योजनाओं पर नहीं हो सका काम
शिमला – प्रदेश के वित्त महकमे ने सभी सरकारी विभागों को पत्र लिखा है जिसमें उनसे उन योजनाओं का ब्यौरा मांगा गया है, जिन पर अभी तक काम नहीं हो सका। सभी विभागों को लिखित रूप से इसका पूर्ण ब्यौरा देने को कहा गया है, ताकि वस्तुस्थिति को मुख्यमंत्री के सामने रखा जा सके। सूत्रों के अनुसार सोमवार को ही इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त की ओर से सभी विभागों को योजनाओं का पूरा ब्यौरा देने को कहा गया है। इसमें पूछा गया है कि वर्तमान सरकार ने बजट में उनके विभागों से संबंधित जो घोषणाएं की हैं, उन पर क्या काम किया गया और कौन सी ऐसी योजनाएं हैं जिनको अभी तक शुरू ही नहीं किया जा सका है। सूत्रों का कहना है कि कई विभागों ने अपनी योजनाओं को पूरी तरह से शुरू नहीं किया है। इसका खुलासा विभागों के साथ बैठकों के दौरान हुआ है। कुछ विभागों के साथ ही अभी तक बैठकें हो सकी हैं, जिसमें उनसे बजट घोषणाओं के बारे में जानकारी ली गई। जो खुलासा उन्होंने किया है उससे साफ हुआ है कि कई योजनाएं अभी शुरू होने का इंतजार कर रही हैं। इस पर वित्त विभाग ने सभी विभागों से लिखित रूप में जानकारी मांग ली है जिसे मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार विभागों के साथ बैठकों के बाद वित्त विभाग, मुख्यमंत्री के साथ विस्तार से चर्चा करेगा और आगामी साल की वार्षिक योजना को लेकर उनसे बातचीत होगी। उस दौरान उनको बताया जाएगा कि अभी तक कौन सा विभाग क्या कर रहा है। इसके बाद खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सभी विभागों के साथ समीक्षा करेंगे जिसके बाद अगले बजट की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। सचिवालय में वित्त एवं योजना विभाग लगातार दूसरे विभागों के साथ अगले साल की वार्षिक योजना और बजट प्रारूप को लेकर चर्चा कर रहा है। सोमवार को खाद्य एवं आपूर्ति के साथ-साथ जनजातीय विकास विभाग के साथ भी बैठक की गई है। लोगों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले सस्ते राशन को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई और उनसे अगले साल की योजना के बारे में पूछा गया। बता दें कि पिछले बजट में 30 नई योजनाएं थीं और पुरानी योजनाओं को भी आगे बढ़ाया गया था।
The post वित्त विभाग ने मांगी डिटेल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%87/
Post a Comment