गोल्ड मेडल जीतने पर जेपी नड्डा ने नवाजे हैंडबाल खिलाड़ी

बिलासपुर— केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को गोल्ड मेडल जीतने पर महिला हैंडबाल खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता गत 17 से 22 सितंबर को बड़ू साहिब में हिमाचल हैंडबाल संघ व इटरनल यूनिवर्सिटी ने करवाई थी। टूर्नामेंट में हिमाचल की अंडर-20 महिला वर्ग की टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। श्री नड्डा ने टीम की सभी सदस्यों, कोच स्नेह लता, अंतर राष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी सचिन चौधरी व हैंडबाल संघ के महासचिव नंद किशोर शर्मा को बेहतीन प्रदर्शन पर सम्मानित किया और हैंडबाल संघ को हर समय अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बता दें कि श्री नड्डा 2009 से 2013 तक हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष रहे हैं। उनकी अध्यक्षता में संघ ने 2011 में सुंदरनगर में कनिष्ठ पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियॉगीता आयोजित करवाई थी, जिसमे हिमाचल की पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता था।

The post गोल्ड मेडल जीतने पर जेपी नड्डा ने नवाजे हैंडबाल खिलाड़ी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%a8/

Post a Comment