चाबधार के ग्रामीणों की गांधीगिरी रंग लाई

सीएम जयराम ठाकुर ने सिरमौर से पैदल शिमला पहुंचे ग्रामीणों को सड़क बनाने का दिया आश्वासन

नौहराधार —आजादी के बाद भी सड़क सुविधा से महरूम नौहराधार के चाबधार निवासी मंगलवार को पैदल शिमला पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब दस मिनट बातचीत की। रात आठ बजे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के आवास में अपनी व्यथा सीएम को सुनाई। वहीं सड़क सुविधा पाने के लिए पैदल चलकर सरकार से गुहार लगाने शिमला पहुंचे गांववालों का संघर्ष रंग लाया है। अनोखी गांधीगिरी का सहारा लेकर राजधानी पहुंचे मजबूर लोगों की व्यथा मुख्यमंत्री ने न केवल स्वयं ध्यानपूर्वक सुनी, बल्कि अतिशीघ्र उनके गांव तक सड़क पहुंचाने का वादा भी किया है। चाबधार के युवक तपेंद्र सिंह, अरुण, मनीष, राहुल, कपिल, राकेश, बलवंत, अनिल व प्रदीप अदि ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात को सुना और आश्वस्त किया है कि वे वापस घर जाएं। सीएम ने कहा कि उनके इलाके में सड़क जल्द बनाई जाएगी। लोगों ने बताया कि पद यात्रा के दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बेग में कंबल, टार्च और अन्य सामान रखा था। दिन-रात वे चलते गए, रास्ते में कई लोगों ने उन्हें खाना सहित केले आदि फल भी दिए। पैदल यात्रा में शामिल सभी दिहाड़ीदार मजदूर थे। इनका कहना है कि उनके गांव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। मजबूरी में इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया। बुधवार को सभी लोग अपने-अपने घर पहुंचे। अब सभी लोगों को इंतजार है कि कब इनके गांव तक सड़क बने। गौरतलब हो कि नौहराधार का चाबधार गांव चूड़धार की तलहटी में बसा हुआ है। इस गांव के आसपास कई छोटी बस्तियां हैं। चाबधार व आसपास के क्षेत्र में करीब 250 से अधिक परिवार रहते हैं। क्षेत्र की कुल आबादी लगभग 1200 से अधिक है। नौहराधार से चाबधार गांव तक खड़ी चड़ाई है। नौहराधार से चाबधार पहुंचने के लिए दो घंटे का समय लगता है। यदि यहां तक सड़क चली जाती है, तो चूड़धार तक काफी सुविधा मिलेगी। यहां लोगों को राशन व भवन सामग्री भी पीठ पर उठाकर ले जानी पड़ती है। यदि कोई बीमार हो जाए, तो मरीजों को चारपाई पर उठाकर अस्पताल पहुंचना पड़ता है।

The post चाबधार के ग्रामीणों की गांधीगिरी रंग लाई appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a3%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be/

Post a Comment