हिमुडा कर्मियों को 5 फीसदी अंतरिम राहत

हिमुडा निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया फैसला, महंगाई भत्ते की किस्त जारी, करीब 450 को लाभ

 शिमला —हिमुडा कर्मचारियों को चार फीसदी अतिरिक्त अंतरिम राहत तथा राज्य सरकार के कर्मचारियों के समान अतिरिक्त महंगाई भत्ते की किस्त जारी जाएगी। शहरी विकास, नगर नियोजन तथा आवास मंत्री सरवीण चौधरी की अध्यक्षता में हिमुडा निदेशक मंडल की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया। करीब 450 हिमुडा कर्मचारियों को पहली जुलाई से चार प्रतिशत अतिरिक्त अंतरिम राहत तथा राज्य सरकार के कर्मचारियों के समान अतिरिक्त महंगाई भत्ते की किश्त जारी की जाएगी। हिमुडा की बैठक में डिमांड सर्वे के तहत घर व प्लाटों के लिए साल 2010-11 के दौरान ली गई 5000 रुपए की राशि को ब्याज सहित लौटाने का भी फैसला किया गया। यह राशि उन्हीं लोगों को वापस की जाएगी, जहां फ्लैट अथवा प्लाट की उपलब्धता नहीं होगी। इसके अलावा इन आवेदकों को संबंधित क्षेत्रों में विकसित की जा रही कालोनियों में 25 प्रतिशत आवासों को आरक्षित रखने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अलावा इस बैठक में हिमुडा में विभिन्न श्रेणियों के 33 क्रियाशील पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर सरवीण चौधरी ने कहा कि शिमला के सरस्वतीनगर में 12.42 करोड़ रुपए की लागत से आठ लेन के 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश भर में हिमुडा की आवासीय कालोनियों में विभिन्न श्रेणियों की शेष इकाइयों को पहले आओ, पहले पाओ आधार पर विज्ञापित किया जा चुका है और 14.36 करोड़ लागत की कुछ इकाइयां आबंटित की जा चुकी हैं। राज्य में विभिन्न आवासीय कालोनियों में परिसंपत्तियां विकसित की जा रही हैं, जिनमें से 5.36 करोड़ रुपए की खुली बोली से आबंटित की गई है। सरकार मंडी शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को घर योजना के अंतर्गत गरीब लोगों के लिए आवासों का निर्माण करेगी और इसके लिए हिमुडा को 8.61 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है।

10791 लाख की आवासीय योजना तैयार

हिमुडा ने साल 2018-19 के लिए बड़े कार्यों के लिए 10791 लाख रुपए का वार्षिक आवासीय कार्यक्रम तैयार किया गया है। फ्लावरडेल, छबरोगटी, जाठिया देवी, त्रिलोकपुर, जाजरा नाहन, सेक्टर-पांच परवाणू, मंधाला, भटोली खुर्द, धर्मपुर, सिद्धपुर, हमीरपुर, रजवाड़ी में स्वयं पोषित योजना को जारी रखा जाएगा और इस पर 4335 लाख रुपए का व्यय प्रस्तावित है। बैठक में प्रधान सचिव पी प्रबोध सक्सेना, हिमुडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव उमेश कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण एमके मिन्हास, अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य डीके नेगी सहित हिमुडा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

The post हिमुडा कर्मियों को 5 फीसदी अंतरिम राहत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-5-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a5%80/

Post a Comment