धर्मशाला —धर्मशाला के कलाकार मुकेश थापा की पेंटिंग का चयन एक बार फिर अमरीका की सांता फी में शूगरमैन पीटर्सन गैलरी में अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए हुआ है। उनकी पेंटिंग का चयन इंटरनेशनल गाइड ऑफ रियलिज्म संस्था द्वारा 13वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के लिए किया गया है। यह सोसायटी हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करती है। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की बेहतर रीयलिस्टिक आर्ट का चयन किया जाता है। इसमें मुकेश थापा की ऑयल पेंटिंग शीर्षक लाइफ स्टाइल का चयन किया गया है। प्रदर्शनी पांच से 29 अक्तूबर तक अमरिका में चलेगी। इस प्रदर्शनी के लिए उन्हें खास न्योता भी मिला हुआ है। इस प्रदर्शनी में 35 देशों से 91 कलाकारों की 96 पेंटिंग को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। इस सोसायटी की सदस्यता भी मुकेश थापा के पास है। अब तक वह अमरीका से बीस अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। कलाकार मुकेश थापा का जन्म धर्मशाला के श्यामनगर में 29 मार्च, 1979 को हुआ था। माता देवमायां और पिता स्व. एमएस के घर जन्मे मुकेश को बचपन से ही कला में रुचि थी। वह स्कूल के दौरान ही कई प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते रहे और राष्ट्रीय स्तर में भी प्रदर्शनियों और प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। मुकेश थापा ने ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ विशेष बातचीत करते हुए कहा कि इसी तरह देश और प्रदेश के हित के लिए कार्य करते रहेंगे, और प्रदेश व देश का नाम विश्व भर में रोशन करेंगे।
छात्रा इन पर लिख चुकी है थिसिस
मुकेश के नाम एक बाल से पेंटिंग बनाने का वर्ल्ड रिकार्ड भी है, जिसका लिम्का बुक सहित दुनिया के नौ रिकॉर्ड बुक्स में नाम दर्ज है। इसका प्रसारण अंतरराष्ट्रीय चैनल हिस्ट्री टीवी के प्रोग्राम ‘यह मेरा इंडिया’ में भी किया जा चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर वह कला के महान दिग्गज हुसैन, सतीश गुजराल और कला की महान हस्तियों के साथ प्रदर्शनी लगा चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर के एक कैंप रोरिक आर्ट गैलरी नगर कुल्लू में भी प्रदर्शनी लगा चुके हैं। उनके अब तक के लंबे संघर्ष से प्रभावित होकर कुरुक्षेत्र की छात्रा द्वारा उनके जीवन पर एक फाइनल ईयर थीसिस भी एक साल की कड़ी शोध के बाद लिखा गया है।
The post अमरीका में फिर सजेगी मुकेश थापा की पेंटिंग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%87/
Post a Comment