सात लाख ले भागा कैशियर

सहकारी बैंक की गोहर ब्रांच में ऑन ड्यूटी चपत लगा गया कर्मचारी, कोई सुराग नहीं कार्यालय संवाददाता, गोहर

गाोहर राज्य सहकारी बैंक शाखा गोहर का कैशियर ड्यूटी के समय सात लाख रुपए लेकर फरार हो गया है। बैंक प्रबंधन ने संबंधित शाखा के प्रबंधक के माध्यम से फरार कैशियर के विरुद्ध गोहर थाना में शिकायत दे दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस कैशियर का पता नहीं लगा पाई थी। पुलिस ने शाखा प्रबंधक की शिकायत के आधार पर फरार कैशियर के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार वालिया नें खबर की पुष्टि की है। उधर, संबधित बैंक शाखा के प्रबंधक दीनानाथ चौहान का कहना है कि घटना के दौरान वह टूअर पर कहीं बाहर थे, जब उन्हे बैंक के अन्य कर्मचारियों के माध्यम से सूचना मिली। जानकारी के अनुसार कैशियर दोपहर एक बजे तक अपने काउंटर में काम कर रहा था। उसके बाद थोड़ी ही देर के बाद वह बाहर की ओर निकला। जब 15-20 मिनट तक वह लौटा, तो बैंक के अन्य कर्मचारियों नें उसकी तलाश करनी शुरू कर दी। जब उसका कोई पता नहीं लगा, तो मौके पर इंचार्ज अन्य अधिकारी ने किसी दूसरे कर्मचारी को कैश डील करने हेतु तैनात कर दिया। थाना प्रभारी मनोज वालिया के अनुसार फरार बैंक कर्मचारी की नौकरी करीब दो साल शेष है। पुलिस गहनता के साथ मामले की छानबीन कर रही है।

और शाम को टैली करते हुए कम पड़ गए 701118 रुपए

प्रतिदिन की भांति सायं चार बजे जब कैश टैली किया गया, तो बैंक की तिजोरी में सात लाख एक हजार 118 रुपए कम पाए गए। बैंक के कर्मचारियों ने मामले की सूचना जिला प्रबंधक को दे दी। बैंक प्रबंधक ने कहा कि उन्होनें फरार कैशियर के दो बेटों की मौजूदगी में मामला थाने में दर्ज किया है। बैंक कर्मचारी व फरार कैशियर के परिजन उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

The post सात लाख ले भागा कैशियर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews