आयुष्मान में न एंजियोग्राफी, न ही चर्म रोग का इलाज

 कांगड़ा —लोगों को उपचार में आर्थिक सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में हार्ट के मरीजों को झटका लगा है। हृदय रोगों से ग्रस्त मरीजों को एंजियोग्राफी के लिए आर्थिक सुविधा इस योजना में नहीं मिल पा रही है। इतना ही नहीं, चर्म रोगों से ग्रस्त मरीजों को भी उपचार के लिए अभी आर्थिक सुविधा नहीं है। इन रोगों से ग्रस्त मरीजों को अभी अपनी जेब से ही पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं, आयुष्मान भारत में पेश आ रही समस्याआें को लेकर प्रदेश सरकार भी रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसके तहत चिकित्सकों से भी रोगों के उपचार के पैकेज कटने संबंधित रिपोर्ट मांगी जा रही है। इस रिपोर्ट को प्रदेश सरकार केंद्र को भेजेगी, ताकि इन समस्याआें को दूर किया जा सके। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने पिछले माह निर्धन परिवारों को इलाज में आर्थिक राहत प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना शुरू की है। इस योजना में उपचार के लिए पांच लाख रुपए तक की आर्थिक सुविधा प्रदान की जा रही है, लेकिन योजना के शुरू होने के प्रारंभिक दौर में कुछ कमियां भी सामने आ रही हैं। इस योजना में कुछ बीमारियों के लिए राहत का प्रावधान ही नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि मेडिसिन के भी कुछ पैकेज काटे गए हैं। बता दें कि इस योजना के शुरू होने के बाद से अब तक टीएमसी में ही 283 मरीज विभिन्न रोगों के उपचार के लिए योजना का लाभ उठा चुके हैं। इसके अलावा मौजूदा समय में 11 मरीज इस योजना के तहत उपचार की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बताया कि केंद्र की इस योजना में जनता को लाभ मिल रहा है। कुछ कमियां सामने आ रही हैं, जिनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसमें पेश आ रही इन समस्याआें के निदान के लिए केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

धोखाधड़ी मामलों पर लगेगी लगाम

योजना में शामिल निजी अस्पतालों में उपचार के खर्च से अधिक का क्लेम करने के धोखाधड़ी मामलों पर भी सरकार अंकुश लगाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि योजना में चिन्हित निजी अस्पतालों में कम्प्यूटर अटेंडेट सरकार रखेगी।  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि ऐसे मामले भी सामने आते हैं कि योजना के लाभार्थी के कार्ड से उपचार पर खर्च होने वाले खर्च से अधिक रुपए का क्लेम किया जाता है। इसके चलते सरकार निजी अस्पतालों में अपने कम्प्यूटर अटेंडेंट रखने पर विचार कर रही है। सारी प्रक्रिया यही अटेंडेंट पूरी करेंगे।

The post आयुष्मान में न एंजियोग्राफी, न ही चर्म रोग का इलाज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8-%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews