बिजली परियोजनाएं न चलाने वाले पांच ऊर्जा उत्पादकों को थमाए नोटिस
शिमला – सालों पहले बिजली परियोजनाएं लेने वाले पांच ऊर्जा उत्पादकों को काम शुरू नहीं किए जाने पर नोटिस थमाए गए हैं। अभी कुछ और लोगों को नोटिस जारी होंगे, जिनके मामलों को खंगाला जा रहा है। जिन लोगों को ऊर्जा निदेशालय ने नोटिस दिए हैं, उनसे चर्चा भी की गई है कि आखिर उनके प्रोजेक्ट आगे क्यों नहीं बढ़े। जो खामियां उन्होंने बताई गई हैं, उनको ऊर्जा विभाग अपने स्तर पर दूर करने की कोशिश कर रहा है, वहीं जहां पर डिवेलपर की खुद की कमियां पाई जाएंगी, उनके प्रोजेक्टों को रद्द किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार ऐसे ऊर्जा उत्पादक जो जानबूझकर आगे काम नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई होनी तय है। इतना ही नहीं उनके प्रोजेक्टों को सरकार नए सिरे से अलॉट करेगी, जिसमें नई रियायतों का भी समावेश होगा। जानकारी के अनुसार अभी पांच उत्पादकों को नोटिस जारी किए गए हैं। बताया जाता है कि इस मुद्दे को लेकर ऊर्जा निदेशालय से ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने भी चर्चा की है। उनका कहना है कि जो लोग सालों से प्रोजेक्ट लेकर बैठे हैं, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं है, उनसे प्रोजेक्ट वापस ले लिए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने 25 मेगावाट तक के प्रोजेक्टों की बिजली को बोर्ड द्वारा खरीदे जाने की बड़ी रियायत दी है, जिससे ऊर्जा उत्पादकों को राहत मिलेगी, जिसके साथ कुछ और रियायतें भी दी गई हैं, परंतु उत्पादकों का ज्यादा रुझान देखने को नहीं मिल रहा है। बता दें कि ऊर्जा विभाग के पास 28 चिन्हित परियोजनाएं हैं, जिनकी बिडिंग कई बार करने के बाद भी उनको कोई नहीं ले रहा। नई रियायतों के बाद विभाग एक दफा फिर से इन प्रोजेक्टों की बिडिंग करेगा, जिनके साथ वे प्रोजेक्ट भी शामिल होंगे, जिन पर सालों से काम नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार करीब एक दर्जन से ज्यादा ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनमें खुद ऊर्जा उत्पादक ही आगे कोई काम नहीं करना चाहते। ऐसे भी अनगिनत प्रोजेक्ट हैं, जो कि विभागीय औपचारिकताओं में फंसे हैं जिनको ऊर्जा विभाग अब खुद अपने स्तर पर संबंधित विभागों से उठा रहा है।
The post प्रोजेक्ट तो ले लिए, पर काम नहीं किया appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae/
Post a Comment