सोलन में स्कूली छात्र की किडनैपिंग के बाद निर्मम हत्या के विरोध में चौपाल कुपवी और सोलन के लोगों ने मिलकर ओल्ड बस स्टैंड से पुराने डीसी आफिस चौक तक रैली निकाली। इसके बाद चक्का जाम कर दिया। करीब साढ़े 11 बजे से खबर लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी चक्का जाम करते रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विरोधकर्ताओं की मांग थी कि जब तक एसपी सोलन मौके पर नहीं पहुंचते और उनकी बात नहीं सुनने तक वे जाम नहीं खोलेंगे। हालांकि चक्का जाम पर बैठे लोगों को एसडीएम सोलन रोहित राठौर और एएसपी शिव कुमार शर्मा ने समझाने की कोशिश की, लेकिन सभी लोग अपनी जिद पर अड़े रहे। इस दौर सोलन से चारों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। इस दौरान लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
The post फिरौती के लिए छात्र की हत्या पर सोलन में चक्का जाम। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8c%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d/
Post a Comment