खत्म नहीं होंगे डीएम-पीईटी के पद

सी एंड वी की मांग पर शिक्षा सचिव का आश्वासन, मिडल स्कूलों में खाली पद जल्द भरे जाएंगे

मंडी —प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में कला व शारीरिक शिक्षकों के पदों को खत्म नहीं किया जाएगा। शिक्षा सचिव ने राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाकर माध्यमिक स्कूलों में कला व शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा। बता दें कि राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा की अगवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगस्याड़ में मिला। इस मौके पर शिक्षा सचिव डा. अरुण शर्मा व प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जम्वाल भी मौजूद रहे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि संघ की ओर से जो मांग पत्र मिला है, उसके अनुसार 23 जून, 2018 को शिक्षा निदेशक द्वारा जारी अधिसूचना को रद्द करते हुए शिक्षा सचिव को आदेश जारी कर दिए हैं कि आरटीई एक्ट में छूट देते हुए सभी माध्यमिक स्कूलों में कला व शारीरिक शिक्षकों के पद सृजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि अब 100 बच्चों से कम संख्या वाले स्कूलों में भी कला व पीईटी के पद भरे जाएंगे। संघ के अध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा सचिव डा. अरुण शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि मुख्यमंत्री द्वारा संघ की मांग को मान लिया गया है और शीघ्र ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।

The post खत्म नहीं होंगे डीएम-पीईटी के पद appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%88%e0%a4%9f/

Post a Comment