करवाचौथ पर बाजार में बहार

बेहतर कारोबार होने से व्यापारी चहके, मंदी से भी मिली निजात

शिमला  —प्रदेश में करवाचौथ कारोबारियों के लिए राहत लेकर आया है। राज्य में करवाचौथ पर अच्छा कारोबार हुआ है। इतना ही नहीं, करवाचौथ पर बीते वर्ष के मुकाबले 15 से 20 फीसदी अधिक कारोबार आंका गया है, जिससे कारोबारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। मंदी के बाद कारोबार में उछाल आने से अब कारोबारी वर्ग फेस्टिवल सीजन में आगामी दिन अच्छे कारोबार होने की उम्मीदें लगा रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत मंदी से हुई थी। नवरात्र में भी कारोबार मंदा रहा था। मंदी के लिए कारोबारी वर्ग जीएसटी व नोटबंदी के बाद मार्केट न उठने का तर्क दे रहे थे, मगर करवाचौथ के लिए लोगों ने घरों से बाहर निकलकर जमकर खरीददारी की, जिससे कारोबार में उछाल आया है। इस वर्ष करवाचौथ के दौरान बीते वर्ष के मुकाबले अच्छे कारोबार होने का आकलन लगाया जा रहा है।  उधर, प्रदेश व्यापारमंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा ने बताया कि करवाचौथ पर्व के लिए ग्राहक ग्राहकों ने बाजारों में जमकर खरीददारी की है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष करवाचौथ पर बीते वर्ष के मुकाबले 15 से 20 फीसदी अधिक कारोबार हुआ है, जिससे कारोबारियों में फेस्टिवल सीजन के दौरान आगामी दिनों में अच्छे कारोबार की उम्मीदें जगी हैं।

अब धनतेरस व दिवाली से उम्मीद

बाजारों में चल रही मंदी के खत्म होने से कारोबारी अब धनतेरस व दिवाली से अच्छे कारोबार की उम्मीदें लगा रहे हैं। ऐसे में कारोबारी वर्ग ने इन त्योहारों पर भी अच्छे कारोबार के लिए दुकानों को सजा दिया है। फेस्टिवल सीजन के दौरान मुनाफे के लिए कारोबारी ग्राहकों को विभिन्न तरह की छूट भी दे रहे हैं।

The post करवाचौथ पर बाजार में बहार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%a5-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment