केंद्र-प्रदेश में भाजपा, तो प्रोजेक्ट क्यों अधूरे

पूर्व मंत्री बाली ने घेरी सरकार; कहा, राज्य में सीमेंट-बिजली सस्ती करवाएं सीएम

 ऊना—प्रदेश में तैयार हो रही बिजली और सीमेंट प्रदेश के लोगों को ही महंगे दामों पर मिल रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक इस ओर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए हैं। ये शब्द पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने ऊना में कहे। श्री  बाली ने शिमला का नाम बदलने के बयानों पर इसे सरकार की बेतुकी सोच करार दिया। यदि सरकार की ओर से शिमला का नाम बदला गया, तो शिमला का नाम मानचित्र पर ढूंढना भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि मुख्यमंत्री इस तरह के मसलों में पड़ें, बल्कि प्रदेश में तैयार हो रहे बिजली, सीमेंट जैसी वस्तुओं को प्रदेश में सस्ती करवाएं। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र की ओर से ऊना के लिए पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, ट्रिप्पल आईटी भवन, सेंटर स्कूल के भवन को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। ऊना के लिए स्वीकृत किए गए पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के लिए अभी तक न ही बजट का प्रावधान हो पाया है, न ही जमीन से संबधित प्रक्रिया भी धरातल पर उतर पाई है, जबकि प्रदेश से केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लिए एम्स की घोषणा हुए दो साल तक का समय बीत चुका है, लेकिन केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार अभी तक इन घोषणाओं को सिरे चढ़ाने में पूरी तरह से असफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं के लिए एक टास्क फोर्स बनाए। हर माह या फिर सप्ताह में इस योजनाओं को मुख्यमंत्री रिव्यू करें, ताकि केंद्र के लंबित कार्य भी पूरे हो सकें। वहीं, प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए जीएस बाली ने कहा कि माफिया राज को खत्म करने का दावा करने वाली प्रदेश सरकार माफिया राज को भी खत्म नहीं कर पाई है।

कांग्रेस अध्यक्ष हाईकमान का जिम्मा

जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलना, नहीं बदलना हाईकमान का निर्णय है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। बदलाव हमेशा ही बेहतरी के लिए होता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव भी नजदीक हैं, इसके चलते प्रदेश अध्यक्ष पर अंतिम निर्णय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही लेंगे। हाईकमान अपने स्तर पर भी नए चेहरे की खोज में जुटी है।

The post केंद्र-प्रदेश में भाजपा, तो प्रोजेक्ट क्यों अधूरे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%a4/

Post a Comment