शिमला —राज्य सरकार के भारी भरकम विभाग संभाल रहे प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना प्रशिक्षण पर विदेश रवाना हो गए हैं। इसके चलते उनके आधा दर्जन महत्त्वपूर्ण विभागों का दायित्व राज्य सरकार के तीन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया है। प्रबोध सक्सेना 24 अक्तूबर तक विदेश में रहेंगे। इसके चलते प्रबोध सक्सेना के तीन विभागों पावर, नॉन कान्वेंशनल एनर्जी सोर्सिज तथा मल्टीपल पावर प्रोजेक्ट्स का अतिरिक्त कार्यभार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीकांत बाल्दी को सौंपा गया है। प्रबोध सक्सेना के दो अन्य विभागों शहरी विकास तथा चेयरमैन एचपी एपीलेट सेल्स टैक्स ट्रिब्यूनल का दायित्व अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह को दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रबोध सक्सेना के दो अन्य विभागों टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एंड हाऊसिंग का अतिरिक्त कार्यभार प्रधान सचिव ओंकार शर्मा को सौंपा है। कार्मिक विभाग ने वर्ष 1990 बैच के आईएएस अफसर प्रबोध सक्सेना के विदेशी प्रशिक्षण और उनके विभागों का कार्यभार दिए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है।
ईं. सत्यव्रत नॉर्थ जोन चीफ इंजीनियर
हिमाचल सरकार ने ईं. सत्यव्रत शर्मा को लोक निर्माण विभाग नॉर्थ जोन धर्मशाला में चीफ इंजीनियर नियुक्त किया है। सत्यव्रत शर्मा नुरपूर सर्कल स्थित अधीक्षण अभियंता तैनात हैं। गुरूवार को जयराम सरकार ने उन्हें पदोन्नत कर चीफ इंजीनियर धर्मशाला लगाया है। बताते चलें कि 30 सितंबर को इसी पद से ईं एसके गंजू सेवानिवृत्त हुए हैं। इस आधार पर डीपीसी के माध्यम से सत्यव्रत शर्मा को चीफ इंजीनियर बनाया गया है।
डीपीसी के आदेश
करीब डेढ़ माह से रिक्त चल रहे चीफ इंजीनियर साउथ जोन शिमला पीडब्ल्यूडी के पद के लिए राज्य सरकार ने डीपीसी के आदेश दिए हैं। इस पद पर तैनात ई. अशोक चौहान ईएनसी प्रोजेक्ट्स पद के लिए पदोन्नत हुए हैं। इसके बाद डेढ़ माह से इस पद के लिए डीपीसी लटकी है। कुल्लू सर्किल में तैनात इंजीनियर ललित चीफ इंजीनियर बन सकते हैं। लिहाजा सरकार ने इसके लिए डीपीसी के आदेश जारी किए हैं।
The post प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना विदेश रवाना appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%b5-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%a7-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%87/
Post a Comment