30 को हिमाचल बंद करेंगे सवर्ण

एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ प्रदेश भर में करेंगे प्रदर्शन

शिमला —केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में संशोधन किए जाने के विरुद्ध सवर्ण समाज उग्र हो गया है। एक्ट में किए गए संशोधन को खारिज करने की मांग को लेकर सवर्ण समाज ने 30 अक्तूबर को फिर से हिमाचल बंद करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सवर्ण समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर लिया गया है। इस आंदोलन का प्रदेश भर के कारोबारी व निजी बस आपरेटर भी  समर्थन करेंगे। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मेंबर भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि एससी-एसटी एक्ट में किया गया संशोधन तर्कसंगत नहीं है। हालांकि इसको खारिज करने की मांग विभिन्न मंचों के माध्यम से कई बार उठाई जा चुकी है। इसके बावजूद इसे खारिज नहीं किया गया है। इसके चलते सवर्ण समाज को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि 15 अक्तूबर को सवर्ण समाज की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्षत्रिय महासंघ, ब्राह्मण सभा, परशुराम सभा, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य सवर्ण जातियां शामिल होंगी। इस बैठक में 30 अक्तूबर को होने वाले बंद की पूर्ण रूपरेखा तैयार की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले छह अक्तूबर को प्रदेश में सवर्ण समाज द्वारा एससी-एसटी एक्ट के विरोध में धरना-प्रदर्शन व रैलियां निकाल कर रोष जताया गया था। प्रदेश के कांगड़ा, चंबा, सोलन, मंडी व हमीरपुर जिलों में सवर्ण समाज के बंद का खासा असर दिखा था।

होगा बड़ा आंदोलन

क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि 30 अक्तूबर को प्रदेश में एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। इसमें सभी स्वर्ण जातियों के लोग भाग लेंगे। इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से एक्ट में किए गए संशोधन को खारिज करने की मांग उठाई जाएगी।

कारोबारी भी साथ

प्रदेश व्यापारमंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने बताया कि 30 अक्तूबर को व्यापारमंडल भी सवर्ण समाज का समर्थन करेगा और एससी-एसटी एक्ट में किए गए संशोधन को खारिज करने की मांग उठाई जाएगी। वहीं, निजी बस ऑपरेटरों ने भी सवर्ण समाज के बंद का समर्थन किया है।

 

The post 30 को हिमाचल बंद करेंगे सवर्ण appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/30-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d/

Post a Comment