Friday, October 26, 2018

हिमाचल के शिक्षक रखेंगे उपवास

पुरानी पेंशन की बहाली के लिए प्रदेश भर के कर्मचारियों संग 28 अक्तूबर को सांसदों के घर करेंगे प्रदर्शन

शिमला – पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हिमाचल के हजारों शिक्षक भी सांसदों के घर पर जाकर प्रदर्शन में भाग लेंगे। साथ ही शिक्षक इस मांग को लेकर एक दिन का उपवास भी रखेंगे। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष और अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक महासंघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि देश-प्रदेश में अध्यापकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के हितों को लेकर संघ हमेशा उनके साथ खड़ा है और 28 अक्तूबर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए सांसद के घर एक दिन उपवास कार्यक्रम का खुला समर्थन में भाग लेंगे। इस उपवास कार्यक्रम में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के हजारों शिक्षक  भाग लेंगे। इस बारे में राजकीय अध्यापक संघ ने जिलों व खंड इकाई अध्यक्षों को सूचित कर दिया है। वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि वह स्वयं एक दिन उपवास कार्यक्रम में हमीरपुर व पालमपुर स्थानों पर  आयोजित हो रहे उपवास कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जाएंगे। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ इसके साथ केंद्र व राज्य सरकार से मांग करता है कि 15 मई, 2003 से बंद पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर शुरू की गई राष्ट्रीय पेंशन योजना को कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए तुंरत बंद करें। उन्होंने मांग की है कि पुरानी पेंशन योजना को दोबारा बहाल किया जाए।

 

The post हिमाचल के शिक्षक रखेंगे उपवास appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%89/

No comments:

Post a Comment