Friday, October 26, 2018

शिक्षा मंत्री अब हर महीने लेंगे अफसरों की ‘क्लास’

शिमला – हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में हो रहे घोटालों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार की ओर से लिए गए फैसले के तहत अब हर माह 29 तारीख को सचिवालय में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशकों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में हर माह शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग की और से छात्रों को छात्रवृत्ति पर कितना बजट दिया गया और बाहरी राज्यों में कितने छात्रों को छात्रवृत्ति की व्यवस्था की जा रही है, इस बारे में भी अब समय-समय पर अपडेट देनी होगी। शिक्षा निदेशकों को अब यह भी बताना होगा कि उन्होंने एक माह में बेहतर शिक्षा को लेकर क्या नया प्लान तैयार किया है व कितने शिक्षण संस्थानों में अभी तक निरीक्षण करवाए गए हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हर माह होने वाली इस बैठक में प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों की समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि हर जिले से भी उपनिदेशकों को इस बैठक में शामिल किया जाएगा। उपनिदेशकों से जिलावार स्कूलों की जानकारी ली जाएगी। बजट होने के बाद भी स्कूलों के निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर भी उपनिदेशकों की ही जवाबदेही होगी। अहम यह है कि अब शिक्षा विभाग की सभी रिपोर्ट और कार्यों को एक साथ निपटाना होगा। एक माह के भीतर शिक्षा विभाग में कितना कार्य हुआ, इसकी पूरी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में पहली बार शिक्षा मंत्री के साथ होने वाली इस बैठक में स्कूल-कालेजों में पोक्सो एक्ट के तहत होने वाले मामलों की रिपोर्ट भी अब सरकार द्वारा ली जाएगी। हालांकि अभी तक प्रदेश में पोक्सो एक्ट को लेकर स्कूल प्रबंधन सही तरह से कार्य नहीं कर रहे हैं। मंत्री के साथ होने वाली इस बैठक में छेड़खानी के मामलों पर अभी तक क्या कार्रवाई शिक्षा विभाग की ओर से की गई, यह बताना भी आवश्यक होगा।  बैठक  में शिक्षा मंत्री के समक्ष उपनिदेशकों को स्कूलों व कालेजों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों का भी ब्यौरा देना होगा।

The post शिक्षा मंत्री अब हर महीने लेंगे अफसरों की ‘क्लास’ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%87/

No comments:

Post a Comment