गगरेट में आत्मा को बुलाने का ढोंग

मांस-शराब परोसकर माता की तस्वीर के आगे कपडे़े उतार कर नाचने वाले पहुंचे हवालात

दौलतपुर चौक – आज जहां मंगल ग्रह पर पहुंचने और चांद पर इनसानी बस्तियां बसाने के लिए प्रयास हो रहा है, फिर भी कुछ लोग अंधविश्वास में पड़कर कुछ ऐसे कृत्य कर जाते हैं,  जिससे मानवता शर्मसार हो जाती है और 21वीं सदी में हुई तरक्की इन अंधविश्वासों के आगे गौण नजर आती है। ऐसा ही कुछ मामला सोमवार रात्रि गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रकाश में आया है। जिससे हर कोई लज्जित सा महसूस कर रहा है।  जानकारी के अनुसार एक घर में मौत हुई थी और 16 दिन पूर्ण होने पर सोमवार को सोलहवां  पर रस्म क्रियाएं पूरी होने के बाद रिश्तेदार और सगे संबंधी अपने घरों को चले गए परंतु मृतक के बेटे में अंधविश्वास का असुर जाग चुका था और पहले से बुलाए गए कुछ खास चेले हरकत में आए और माता की चौकी सजाई गई। सोमवार रात्रि लगभग साढे़ नौ बजे का समय था और शराब के नशे में धुत्त होकर और मीट सजाकर ऊक्त चार-पांच लोग अंधविश्वास में नग्न होकर नाचने लगे,ताकि  मृतक पिता की आत्मा को दोबारा बुला सके और कुछ राज जान सकें ,जो पिता की मृत्यु से पहले न पूछ पाए। जब घर से शोर-शराबा और हुड़दंग मचने की आवाजें पड़ोसियों ने सुनी तो उन्होंने झांक कर देखा और नग्न होकर नृत्य देख हतप्रभ रह गए । उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी । मौके पर तुरंत पुलिस ने पहुंचकर एक स्थानीय व्यक्ति, एक जसूर के रहने वाले, एक इंदौरा के रहने वाले और एक प्रवासी व्यक्ति  को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल सरकारी अस्पताल में करवाया और मामला दर्ज करके आगामी करवाई शुरू कर दी। उधर, डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने धारा 107,51के तहत मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

The post गगरेट में आत्मा को बुलाने का ढोंग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%97%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87/

Post a Comment