धर्मपुर, हमीरपुर में विश्व बैंक की टीम

4700 करोड़ की परियोजना के लिए दौरे पर कंसल्टेंट

शिमला – प्रदेश के लिए मंजूर हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को जमीनी स्तर पर परखने के लिए विश्व बैंक के कंसल्टेंट आए हुए हैं। सूत्रों के अनुसार कंसल्टेंट हमीरपुर व धर्मपुर के इलाकों में स्टडी कर रहे हैं। उनकी रिपोर्ट विश्व बैंक को जाएगी, जिसके बाद यहां 4700 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकेगा। जानकारी के अनुसार इन दिनों विश्व बैंक ने कंसल्टेंट की एक टीम यहां भेज रखी है। टीम शुरुआत में धर्मपुर क्षेत्र में गई, जहां पर वह स्टडी कर रही है। इसके साथ हमीरपुर व मंडी जिलों के दूसरे इलाकों का भी अध्ययन होगा, जिसके बाद प्रदेश के कुछ दूसरे क्षेत्रों में भी कंसल्टेंट पहुंचेंगे। ये लोग तय करेंगे कि हिमाचल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जरूरत किस हद तक है और इसके लिए क्या ढांचागत जरूरतें यहां पर होनी चाहिएं। एक वृहद परियोजना आईपीएच विभाग ने बनाकर भेजी है। उस परियोजना में कितना दम है, इसकी परख के लिए यहां कंसल्टेंट आए हैं। यह प्रोजेक्ट पहले ही मंजूर हो चुका है, जिसे अंतिम रूप देने के लिए कंसल्टेंट की रिपोर्ट जरूरी है। विश्व बैंक अपनी तय शर्तों के आधार पर ही वित्तीय मदद करता है। इसमें कंसल्टेंट की रिपोर्ट जरूरी है। विश्व बैंक के कंसल्टेंट की रिपोर्ट आने के बाद आईपीएच विभाग अपने कंसल्टेंट लगाएगा और फिर पूरा प्रोजेक्ट धरातल पर उतारने की रूपरेखा बनेगी। बताया जाता है कि इसी सिलसिले में जल्द ही विश्व बैंक की दूसरी टीम भी यहां पर आएगी। प्रदेश के निचले क्षेत्रों में पानी रोकने के लिए चैक डैम बनाने, कुएं बनाने के साथ कई दूसरे उपाय किए जाएंगे। कंसल्टेंट देख रहे हैं कि कहां कितना एरिया ऐसा हो सकता है, जहां पर वर्षा जल का संग्रहण होगा।

The post धर्मपुर, हमीरपुर में विश्व बैंक की टीम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews