पांचवें जनमंच पर 3100  शिकायतें

कोई पानी; तो कोई सड़क की दिक्कत लेकर पहुंचा दरबार

शिमला —कोई पानी की दिक्कत लेकर पहुंचा, तो कोई सड़क की। किसी ने घर की मांग रखी, तो किसी ने डंगे की। मौका था जयराम सरकार के पांचवें जनमंच का। रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में जनता की दिक्कतें सुलझाने के लिए सरकार ने मंच सजाया। यह पहला मौका था, जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस मंच पर पहुंचे। सराज के पंजाई में खुद सीएम ने जनता की दिक्कतें सुनीं। रविवार को लगभग 3100 शिकायतें व मांगें जनमंच कार्यक्रमों में सामने आईं। इनमें से अधिकांश मामले मौके पर निपटाए गए तथा शेष मामले शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है।

हमीरपुर : 164 मांगें

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में सुजानपुर के ऊहल में जनमंच की अध्यक्षता की, जहां 164 शिकायतें व मांगें प्रस्तुत की गईं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और विधायक राजेंद्र राणा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

शिमलाः 128 मामले

शिमला में मशोबरा के तलाई में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने की, जहां 128 मामले प्राप्त हुए तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया गया।

इसी महीने एक और जनमंच

प्रदेश में इसी महीने के अंतिम रविवार को सूबे के तीन और जिलों में एक और जनमंच का आयोजन होगा। इस महीने 28 तारीख को मंडी के सरकाघाट, कांगड़ा इंदोरा और शिमला के चौपाल में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सिर्फ तीन जिलों के लिए सरकार ने यह अधिसूचना जारी की है। मंडी के डीसी ऋगवेद ने बताया कि सरकार से आदेश आए हैं।

चंबा : 251 का हैल्थ चैकअप

जिला चंबा के चुराह के तीसा के झज्जा कोठी में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कई मामले निपटाए। यहां 25 इंतकाल दर्ज हुए, 40 लोगों ने आधार रजिस्ट्रेशन करवाई, राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्र भी तैयार किए गए। मेडिकल बोर्ड ने छह लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए। स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभागों के मेडिकल शिविरों में 251 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। लोगों की कई मांगें सुलझाई गईं।

सिरमौर : 364 मुद्दे लेकर पहुंचे लोग

जिला सिरमौर के नारग में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने की। यहां जनमंच के दौरान कुल 364 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 246 विभिन्न विभागों से संबधित मांगें और 118 शिकायतें शामिल हैं।

कुल्लू 167 को गैस कनेक्शन

उद्योग, श्रम एवं रोजगार और तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने जिला कुल्लू के बागीपुल में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होने इस अवसर पर हिमाचल गृहिणी सुरक्षा योजना के तहत 167 महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किए।

ऊना : 791 में से 357  सुलझीं

जिला ऊना में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की मंदली पंचायत में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। यहां 791 शिकायतें व मांगें प्रस्तुत की गई, जिनमें से 357 का मौके पर ही निपटारा किया गया।

बिलासपुर : 721  शिकायतें पहुंची

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बिलासपुर जिला के नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के रानी कोटला में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की। जनमंच के दौरान कुल 721 मांगें और शिकायतें प्राप्त हुईं। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र, वाहन लाइसेंस, 171 गैस कनेक्शन, 27 कन्याओं को ‘बेटी है अनमोल’ योजना के अंतर्गत एफडी वितरित की। इस दौरान 111 इंतकाल तैयार किए गए और 700 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

किन्नौर में 55 केस सुलझे लाहुल-स्पीति में भी सजा मंच

जिला किन्नौर के टापरी में जन मंच की अध्यक्षता कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने जनमंच में लगभग 55 मामले निपटाए। वहीं, लाहुल-स्पीति में कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री अनिल शर्मा ने की। लाहुल-स्पीति में विभिन्न मुद्दों पर लोगों ने आवाज उठाई। कई मामले सुलझा लिए गए, तो कइयों के लिए मंत्री ने आश्वासन दिया।

कांगड़ा : 291 में से 197 मांगें सुलझाईं

शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ के चढियार में आयोजित जन मंच में 291 मामलों में से 197 का मौके पर ही निपटारा कर दिया।

सोलनः 270 केसों का हुआ निपटारा

वन तथा परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोलन के कसौली की ग्राम पंचायत गरखल-सनावर में जनमंच के दौरान  270 शिकायतों का निपटारा किया।

The post पांचवें जनमंच पर 3100  शिकायतें appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-3100-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4/

Post a Comment