नन्नी ढांक में गिरी गाड़ी, एक की मौत

मतियाना — मतियाना के समीप नन्नी ढांक में दोपहर दो बजे मारूति वैन ‘एचपी 52-4207’ दुर्घटना की शिकार हो गई। गाड़ी नन्नी ढांक में स्पैन वाले मोड़ से नीचे लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे गाडी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में नेपाली मूल के तीन लोग किस्मत, शेर सिंह तथा रामू सवार थे, जिसमें से रामू जोकि स्थानीय निवासी राजू गांव नन्नी के पास काम करता था की मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई मतियाना हेमराज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वैन दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। अन्य दो को 108 एंबुलेस में सिविल अस्पताल ठियोग भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दुर्घटना की खबर सुनते ही एनएस वर्मा तहसीलदार ठियोग तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासन की ओर से घायलों को पांच-पांच हजार तथा मृतक के परिवार को 15 हजार की राहत राशि फौरी तौर पर जारी की। नन्नी गांव के लालचंद भंडारी, चेतराम, राजू, राकेश, बबलू,  अनिल, दिनेश ने बताया कि उन्होंने अपने घर से गाड़ी को ढांक से नीचे गिरते देख लिया था। उसके बाद गांववासी सबसे पहले मौके पर पंहुचे। थोड़ी ही देर में मतियाना से पुलिस कर्मी तथा उसके बाद ठियोग से अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पंहुचे।  पुलिस तथा अग्निशमन के कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मश्क्कत कर ढांक से घायलों को निकाल कर सड़क तक पहुंचाया।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews