एचपीयू…नहीं मिलेगा वजीफा

शिमला –हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र ई-पास स्कॉलरशिप प्राप्त करने से वंचित रह सकते हैं। विश्वविद्यालय में बहुत से छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने इस स्कॉलरशिप के लिए अभी तक आवेदन ही नहीं किया है। विश्वविद्यालय द्वारा जो तिथि इस ई-पास के तहत आवेदन की रखी गई थी उसके तहत एमफिल और पीएचडी के अधिक छात्र हैं, जो इसके लिए आवेदन ही नहीं कर सके हैं। आवेदन करने से चूकने पर अब पात्र छात्रों को भी यह स्कॉलरशिप मिल पाए उसके लिए एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने इस मामले को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठाया है। एसएफआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष यह मांग उठाई है कि ई-पास के आवेदन के लिए तिथि को 30 दिसंबर तक बढ़ाया जाए। एचपीयू की ओर से 18 दिसंबर तक इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन तिथि रखी गई थी। वही एचपीयू में पीएचडी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया अभी पूरी हुई है ऐसे में बहुत से छात्र ऐसे है , जिन्होंने आवेदन नहीं किया है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को अपने दस्तावेज स्कैन कर आनलाइन डालने पड़ते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कभी एचपीयू की साइट नहीं चल पाने के चलते यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं कर पाए है। बेहद कम ही छात्र है जिन्होंने इस स्कॉरलशिप के लिए तय समय में आवेदन किया है। एसएफआई अध्यक्ष जीवन ठाकुर का कहना है कि एसएफआई ने कहा कि पदे्रश विवि में मध्यम परिवार से छात्र अपनी पढ़ाई करता है। एसएफआई ने कहा कि एमफिल, एलएलएम के फीस काफी ज्यादा है, जो छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्र को मिलता है। एसएफआई ने मांग की कि छात्रवृत्ति फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर किया जाए।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews